Sambhal News: संभल जिले के पतरोआ गांव में एक एक ईदगाह है. इस ईदगाह की दीवार के ठीक पीछे एक काले रंग बैग काफी दिनों से पड़ा हुआ था. किसी का ध्यान उसपर नहीं गया. लेकिन जब बैग से बदबू आने लगी और कुछ आवारा कुत्ते उसे खींच रहे थे तब लोगों का ध्यान वहां गया. बैग से आ रही बदबू ने लोगों के मन में आशंका के बीज बो दिए. अनहोनी का डर सबको था. इस बीच किसी ने पुलिस को फोन को कर दिया. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि एक काले रंग के बैग में किसी इंसान का शव पड़ा है. यह सुनते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और शव को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
ADVERTISEMENT
बेरहमी से हुई थी युवक की हत्या
मौके पर मौजूद चंदौसी के सीओ मनोज कुमार सिंह ने इस भयानक कांड की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को बहुत क्रूरता से काटा गया था. बैग में सिर्फ शव का आधा धड़ ही मिला है. हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए शव का सिर, दोनों हाथ और दोनों पैर बेरहमी से काट दिए थे.
घटना की गंभीरता को देखते हुए चंदौसी पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया. फॉरेंसिक विशेषज्ञ यह पता लगाने में जुट गए हैं कि हत्या कितने दिन पहले की गई थी और काटने के लिए किस तरह के औजार का इस्तेमाल किया गया. सीओ मनोज कुमार सिंह ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है जिससे मृतक की पहचान और मौत के कारणों का पता चल सके. पुलिस अब इस आधा धड़ वाले शव की शिनाख्त और इस क्रूर हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: बिलाल ने मीट वाले छुरे से काट डाला लिव इन में रहने वाली प्रेमिका उमा का सिर, न्यूड मिली थी लाश, खौफनाक
ADVERTISEMENT









