यूपी में देखने को मिलेगी भयंकर ठंड और कोहरा, IMD ने इन शहरों के लिए जारी किया यलो अलर्ट

UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार ठंड पड़ रही है. अब इसी को लेकर मौसम विभाग यानी आईएमडी ने यूपी के इन शहरों के लिए बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है.

UP Weather

यूपी तक

15 Dec 2025 (अपडेटेड: 15 Dec 2025, 09:16 AM)

follow google news

पूरे उत्तर भारत के साथ-साथ उत्तर प्रदेश भी इस समय घने कोहरे और भीषण ठंड की चपेट में है. मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों तक घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. इससे विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आज यानी 15 दिसंबर को सुबह के घंटों में घने कोहरे के कारण राज्य के 30 से अधिक जिलों में हुए छोटे-बड़े सड़क हादसे देखने को मिले हैं. मौसम विभाग ने लोगों को विजिबिलिटी को लेकर सतर्क रहने को कहा है. 

यह भी पढ़ें...

मौसम विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव और उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में गिरावट के कारण उत्तर प्रदेश में कोहरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. 15 दिसंबर को कई जगहों पर बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया, जिससे विजिबिलिटी (दृश्यता) कई स्थानों पर 200 मीटर से नीचे जबकि अलग-थलग क्षेत्रों में 50 मीटर से भी कम (शून्य के करीब) रही. प्रयागराज, मिर्जापुर, आगरा, इटावा और पूर्वी यूपी के क्षेत्रों में बहुत घना कोहरा विशेष रूप से दर्ज किया गया. IMD ने 15 और 16 दिसंबर को सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की बहुत ज़्यादा संभावना जताई है.

इन 23 जिलों के लिए यलो अलर्ट

IMD ने जिन 23 जिलों और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका व्यक्त करते हुए यलो अलर्ट जारी किया है, वे मुख्य रूप से पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश से संबंधित हैं.  इनमें कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदीली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और औरैया के आसपास के इलाके शामिल हैं.

गिरता न्यूनतम तापमान और शीत लहर

कोहरे के साथ ही प्रदेश में तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रमुख शहरों (जैसे लखनऊ) में न्यूनतम तापमान 11-12 डिग्री सेल्सियस के आसपास मंडरा रहा है. इससे रातें बेहद सर्द बनी हुई हैं और शीतलहर जैसी स्थिति महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है, जिसके बाद ठंड और बढ़ जाएगी.

सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और राष्ट्रीय मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाने की आशंका है. इसमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में 15 और 16 दिसंबर को कोहरा रहेगा. पहाड़ी राज्यों में भी मौसम का मिजाज चुनौतीपूर्ण बना हुआ है.

    follow whatsapp