UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली सरस्वती अपने सगे चाचा और उनके परिवार के काफी करीब थी. सोहनलाल की भी अपने बड़े भाई के परिवार से काफी अच्छी बनती थी. सोहनलाल के बड़े भाई श्रीपाल भी अपने छोटे भाई से प्यार करते थे. पूरा परिवार में खुशियां थी. मगर आज इस परिवार में ही खून की होली खेली गई और यहां अपनों ने ही अपनों का कत्ल कर दिया.
ADVERTISEMENT
दरअसल सोहनलाल और श्रीपाल साथ में सरसों का तेल बेचने का काम किया करते थे. मगर कुछ समय पहले दोनों का काम अलग-अलग हो गया था. तभी से दोनों भाइयों के बीच में ग्राहकों को लेकर विवाद रहने लगा. ग्राहकों और कारोबार को लेकर ये विवाद इतना बड़ा हो गया कि दोनों परिवारों में आपस में मारपीट तक होने लगी. यहां तक सब ठीक था. मगर आज जो इस परिवार में हुआ है, उसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की होगी.
छोटे भाई ने बड़े भाई और भतीजी को मार दी गोली
मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों परिवारों में पिछले कुछ समय से ग्राहकों को लेकर विवाद हो रहा था. मारपीट तक हो रही थी. मामले की जानकारी पुलिस को भी थी. इसी बीच आज सुबह श्रीपाल का छोटा भाई सोहनलाल अपने बेटे विशाल के साथ तमंचा लेकर गया और श्रीपाल पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी.
पिता पर हमला होते देख श्रीपाल की बेटी सरस्वती भी पिता को बचाने के लिए बीच में आ गई. इस दौरान चाचा ने अपनी भतीजी को भी नहीं छोड़ा और दोनों ने मिलकर युवती को भी गोलियां मार दी. इस घटना में पिता-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए.
वारदात से मचा हड़कंप
निगोही कस्बे में हुई डबल मर्डर की वारदात से इलाके में दहशत फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र की तलाश शुरू कर दी है. वही नाराज परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस से तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया, सूचना मिली है कि सोहनलाल ने अपने भाई और भतीजी की हत्या कर दी है. मामले की जांच की जा रही है. दोनों परिवारों में ग्राहकों को लेकर विवाद था. आरोपियों को खोजा जा रहा है.
ADVERTISEMENT
