कानपुर में कारोबारी के बेटे की किडनैपिंग के बाद हत्या, ट्यूशन टीचर और उसके बॉयफ्रेंड ने रची साजिश!

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां पर हाई स्कूल के…

सिमर चावला

• 08:03 AM • 31 Oct 2023

follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां पर हाई स्कूल के एक छात्र की किडनैपिंग के बाद उसके घरवालों से 30 लाख की फिरौती मांगी गई. वहीं छात्र का शव उसके ट्यूशन टीचर के घर पर बरामद होता है.वहीं पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ट्यूशन टीचर ने छात्र की हत्या अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की.

यह भी पढ़ें...

कानपुर में कारोबारी के बेटे की हत्या

बता दें कि कानपुर के एक बड़े कपड़ा व्यापारी का बेटा कुशाग्र शहर के बड़े प्रतिष्ठित स्कूल में 10वीं का छात्र था. घरवालों ने बताया कि उनका बेटा शाम को अपनी स्कूटी से कोचिंग गया था और उसके बाद लौट कर नहीं आया. उनके घर पर कोई व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधे हुए स्कूटी से आया और एक पत्र दे गया. जिसमें लिखा था कि बच्चा चाहिए तो 30 लाख फिरौती देनी पड़ेगी. पहले तो पुलिस को यह फिरौती का मामला लगा लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो मामला कुछ और ही निकला.

ट्यूशन टीचर के घर बरामद हुआ शव

पुलिस ने जांच करते करते छात्र के ट्यूशन टीचर के बॉयफ्रेंड तक पहुंची. पुलिस ने जब उससे सख्ती के साथ पूछताछ की तो कुछ जानकारी मिली जिसके आधार पर रात भर पुलिस ने छापेमारी की और सीसीटीवी फुटेज निकलवाए. इसके बाद पुलिस ट्यूशन टीचर रचिता के घर पर पहुंची, जहां स्टोर रूम में छात्र का शव मिला. पुलिस के मुताबिक छात्र की मौत सोमवार शाम करीब 5.30 बजे ही हो गई थी और फिरौती की मांग सिर्फ पुलिस को गुमराह करने के लिए की गई थी.

सीसीटीवी में पता चली ये बात

सीसीटीवी चेक करें तो पता चला की छात्र खुद अपनी मर्जी से ट्यूशन टीचर के घर में गया था. सीसीटीवी में वह घर के अंदर जाता हुआ दिख रहा है, फिर रचिता और उसका बॉयफ्रेंड प्रभात भी एक स्टोर रूम में जाते हुए दिख रहे हैं. करीब आधे घंटे बाद दोनों कमरे से बाहर निकलते हैं लेकिन कुशाग्र अंदर ही रहता है. पुलिस के मुताबिक इसी समय उसकी हत्या कर दी गई थी. इसके बाद प्रभात सीसीटीवी में छात्र की स्कूटी ले जाता है.

बॉयफ्रेंड को था ये शक

इसके बाद आरोपी प्रभात और उसका दोस्त आर्यन एक स्कूटी से फिरौती का पत्र लेकर घर जाते हैं इसके लिए स्कूटी का नंबर भी बदला देते हैं. पुलिस के मुताबिक रचिता ने इसकी शिनाख्त की है कि यह हैंडराइटिंग प्रभात की है जिसे खुद ही पत्र लिखकर घरवालों को दिया. पुलिस ने फिलहाल ट्यूशन टीचर रचिता उसके बॉयफ्रेंड प्रभात और दोस्त आर्यन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के पूछताछ में आरोपी प्रभात ने कुबूला कि छात्र के टीचर से संबंधों की वजह से उसकी हत्या की. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्दी पूरे मामले का पूरा खुलासा होगा.

    follow whatsapp