बलरामपुर: सर्पदंश से बड़े भाई की मौत, अंतिम संस्कार में आए छोटे भाई की भी सांप ने ले ली जान

जिले के ललिया थाना क्षेत्र के भवनियापुर गांव मे जहरीले सांप के डसने से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. पुलिस क्षेत्राधिकारी राधा रमन…

भाषा

• 06:21 PM • 04 Aug 2022

follow google news

जिले के ललिया थाना क्षेत्र के भवनियापुर गांव मे जहरीले सांप के डसने से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. पुलिस क्षेत्राधिकारी राधा रमन सिंह ने बताया कि दो अगस्त को अरविन्द मिश्रा (38) को सांप ने डंस लिया था और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से मिश्रा को बहराइच के लिये रेफर कर दिया गया. बहराइच में उनकी मौत हो गयी.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने बताया कि अरविंद मिश्रा के अंतिम संस्कार में शामिल होने लुधियाना से बुधवार को यहां पहुंचे उनके छोटे भाई गोविंद मिश्रा (32) और उनके रिश्तेदार चंदशेखर पांडेय अंतिम संस्कार के बाद घर पर रुक गए. सिंह ने बताया कि बुधवार की रात सोते समय जहरीले सांप ने गोविंद मिश्रा और चंदशेखर पांडेय को भी डंस लिया.

दोनों की तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां गोविंद मिश्रा की मौत हो गयी. गोविंद मिश्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है जबकि चन्द्रशेखर पांडेय की हालत चिंताजनक है.

घटना की जानकारी मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और शासन से आर्थिक सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया.

ग्रेटर नोएडा: सोसायटी में लिफ्ट तक पहुंचा सांप, रहवासियों की नजर पड़ी अटकी सांसे

    follow whatsapp