बलिया: 13 वर्षीय दलित किशोरी के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia Crime News) जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय दलित किशोरी के साथ उसके गांव के ही रहने वाले…

भाषा

• 10:37 AM • 15 Sep 2022

follow google news

उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia Crime News) जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय दलित किशोरी के साथ उसके गांव के ही रहने वाले एक युवक द्वारा कथित रूप से रेप करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद उस्मान ने बताया कि 11 सितंबर की शाम बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय दलित किशोरी के साथ उसके गांव के ही रहने वाले तूफानी यादव (22) ने कथित तौर पर बलात्कार किया.

उस्मान के मुताबिक, किशोरी के भाई की तहरीर पर बुधवार को तूफानी यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

उस्मान ने बताया कि पुलिस ने किशोरी की चिकित्सकीय जांच करवाई है और आरोपी तूफानी को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बलिया में कैमरे पर गड्ढों की कहानी ही बता रहा था शख्स कि पीछे की सड़क पर पलट गया ई-रिक्शा

    follow whatsapp