UP News: उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या करवा दी. पति ने हत्याकांड को हादसे की शक्ल देने की कोशिश की. पति अंकित कुमार का कहना था कि वह अपनी पत्नी किरन के साथ नगीना जा रहा था. तभी सड़क पर खड़ी पत्नी को एक कार सवार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी पति ने पुलिस में अज्ञात कार सवार के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया. इसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही थी.
ADVERTISEMENT
जांच के दौरान सामने आया कि ये पूरी साजिश पति ने ही रची थी और उसने ही अपनी पत्नी की हत्या करवाई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पुलिस मामले की जड़ तक पहुंच गई. पुलिस ने पूरे मामले में मृतका के पति अंकित और उसके साथी सचिन को ही हिरासत में ले लिया और सख्त पूछताछ की. इसके बाद पूरा मामला खुलकर सामने आ गया.
पत्नी को मारने की वजह चौंका देगी
बिजनौर पुलिस ने जब सख्ती के साथ अंकित से पूछताछ की तो उसने सारी कहानी बता दी. अंकित ने कहा कि उसकी शादी को 5 साल हो गए थे. मगर उसके कोई बच्चा नहीं हो रहा था. इससे वह परेशान था. आरोपी पति अंकित ने ये भी बताया कि वह अपनी साली को मन ही मन चाहता था. जब उसने अपनी साली से शादी करने की बात कही तो साली ने भी उससे कह दिया कि अभी उसकी बहन आपके साथ है. इस वजह से उसने अपनी पत्नी किरन की हत्या की साजिश रची.
आरोपी पति अंकित ने बताया है कि उसने अपने दोस्त सचिन को साथ लिया और साजिश रची. उन्हें लगा कि हादसे का रंग दे दिया जाएगा और किसी को कुछ पता नहीं चलेगा. योजना के तहत 8 मार्च के दिन अंकित अपनी पत्नी किरन के साथ बाइक से नगीना गया. रास्ते में पड़े पेट्रोल पंप के पास उसने बाइक रोकी. पेट्रोल भरवाने के नाम पर उसने पत्नी किरन को बाइक से उतार दिया और पैदल चलने के लिए कहा. इस दौरान सचिन गाड़ी लेकर आया और किरन को तेज टक्कर मार दी. अब पुलिस ने अंकित और सचिन को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
