आगरा: शादीशुदा बहन के प्रेम संबंध से नाराज भाई ने उठाया खौफनाक कदम, मच गई चीख पुकार

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra News) में एक दिलदहला देने वाला सामने आया है, यहां एक भाई ने अपनी बहन की बेहरहमी…

UpTak

अरविंद ओझा

• 11:35 AM • 04 Jul 2023

follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra News) में एक दिलदहला देने वाला सामने आया है, यहां एक भाई ने अपनी बहन की बेहरहमी से हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक भाई, बहन के प्रेम संबंध से नाराज था. बहन शादीशुदा थी और उसका प्रेम संबंध किसी दूसरे युवक के साथ था. शादीशुदा होने के बाद भी बहन का दूसरे के साथ प्रेम संबंध बनाना भाई सत्य प्रकाश को नागवार गुजर रही थी.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि बहन सोमवार को दवा लेकर बाजार से लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में भाई ने उसे पकड़ लिया और खींच कर घर के अंदर ले गया. वहां बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. बहन की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी भाई परिवार के साथ फरार हो गया है.

इस बात पर बहन से नाराज था भाई

दिल दहला देने वाला यह मामला गांव तानगढ़ी का है. गांव में रहने वाले सत्य प्रकाश पर बहन की हत्या का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि सत्य प्रकाश की बहन सुधा की शादी 3 साल पहले मथुरा के रहने वाले युवक के साथ हुई थी. मगर सुधा की अपने पति से नहीं बनी. सुधा अपने पुराने प्रेमी ख्यालीराम के साथ रहने लगी. यह बात सुधा के भाई सत्य प्रकाश को पसंद नहीं थी. गांव में पंचायत हुई और पंचायत ने सुधा और ख्यालीराम को गांव से बाहर रहने का आदेश दिया था.

कर दी बेहरहमी से हत्या

सुधा अपने प्रेमी ख्यालीराम के साथ गांव से बाहर रह रही थी. लेकिन इस बीच ख्यालीराम के भाई बहादुर की तबीयत खराब हो गई. भाई की देखभाल करने के लिए ख्यालीराम सुधा को साथ लेकर गांव में आ गया. सोमवार को सुधा की तबीयत खराब थी. सुधा डॉक्टर के पास दवाई लेने गई थी. रात करीब 8 बजे सुधा घर वापस लौट रही थी. इस दौरान सत्य प्रकाश ने सुधा को रोक लिया और हाथ पकड़कर घर के अंदर ले गया. बहन के साथ मारपीट की. सुधा जान बचाने के लिए बाहर भागी तो सत्यप्रकाश ने गोली मारकर सुधा की हत्या कर दी.

वारदात के बाद आरोपी फरार है. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस उपायुक्त का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp