AMU लाइब्रेरी कैंटीन के पास चली गोली, एमबीबीएस कर रही लड़की के पैर में लगी फिर ये हुआ

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में गोली चलने की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. इस बीच एक बार फिर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी कैंटीन के पास गोली चलने की घटना हुई है.

AMU लाइब्रेरी कैंटीन के पास चली गोली, एमबीबीएस कर रही लड़की के पैर में लगी फिर ये हुआ

अकरम खान

• 03:35 PM • 06 Dec 2023

follow google news

Aligarh Muslim University news: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में गोली चलने की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. इस बीच एक बार फिर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी कैंटीन के पास गोली चलने की घटना हुई है. यहां चली गोली मौके पर खड़ी एक एमबीबीएस की स्टूडेंट को लग गई. गोली उसके पैरों में लगी और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें...

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैंपस में स्थित लाइब्रेरी के पास कैंटीन पर कुछ लड़के आपस में लड़ रहे थे. इस दौरान की गई फायरिंग में एक एमबीबीएस स्टूडेंट लड़की के पैर में गोली लगी है. उसे घायल अवस्था में जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मौके पर एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस को दे दिया गया है. लड़की की हालत स्थिर है.

घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए एसपी सिटी ने बताया कि सिविल लाइन थाना इलाके के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में स्थित लाइब्रेरी कैंटीन पर दो लड़कों में लड़ाई हो रही थी. इसी बीच ये वारदात हुई. उन्होंने बताया है कि अब मौके पर शांति है.

    follow whatsapp