Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी ने अपनी लिव-इन पार्टनर आकांक्षा की हत्या कर दी. प्रेमी ने आकांक्षा की हत्या सिर्फ इसलिए की क्योंकि उसे आरोपी के लव अफेयर के बारे में पता चल चुका था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ जिसके बाद आरोपी ने पहले आकांक्षा के साथ मारपीट की. फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने अपने एक दोस्त की मदद से शव को सूटकेस में भरकर बांदा में यमुना नदी में फेंक दिया गया ताकि किसी को शक ना हो. लेकिन पुलिस ने करीब दो महीने की जांच के बाद पूरी घटना का पर्दाफाश किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
ऐसे खुली पोल
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि कानपुर देहात के सुजनीपुर गांव की विजयश्री ने 8 अगस्त को अपनी 20 वर्षीय बेटी आकांक्षा उर्फ माही के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. आकांक्षा बर्रा के एक रेस्टोरेंट में काम करती थी. यहां उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए आरोपी युवक से हुई. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों साथ रहने लगे.
मां की तहरीर के बाद तेज हुई जांच
परिजनों के मुताबिक, आकांक्षा ने आरोपी के कहने पर नया रेस्टोरेंट जॉइन कर लिया था और हनुमंत विहार में किराए पर मकान लेकर रहने लगी थी. इस बीच आकांक्षा अचानक गायब हो गई. इससे परेशान होकर उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत की. पहले पुलिस ने इसे प्रेमी संग भागने का मामला माना. लेकिन मां के लगातार प्रयास और पुलिस कमिश्नर से शिकायत के बाद जांच आगे बढ़ी.
कबूलनामे में आरोपी ने बताया सारा सच
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसके अन्य लड़कियों से भी संबंध थे. उनमें से एक प्रेमिका को ये बात पसंद नहीं थी कि आरोपी आकांक्षा के साथ लिवइन में रहता है. इस बीच आकांक्षा ने आरोपी प्रेमी का मोबाइल चैट पढ़ लिया था जिसके बाद दोनों में विवाद होने लगा. गुस्से में उसने आकांक्षा का गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद दोस्त को बुलाया और शव को सूटकेस में भरकर बाइक से बांदा ले गया. यहां उसने शव को चिल्ला पुल से यमुना में फेंक दिया.
पुलिस के हाथ लगे ठोस सबूत
डीसीपी ने बताया कि शुरू में आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा. लेकिन मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स सामने आने पर सच उगल दिया. फतेहपुर निवासी उसके साथी को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: कानपुर से शुरू हुए I Love Muhammad के ट्रेंड पर हुए विवाद की पूरी कहानी जानिए, देशभर में मुस्लिम क्यों निकाल रहे जुलूस?
ADVERTISEMENT
