आगरा: सर्राफा बाजार में लूटपाट करने वाला बदमाश मुठभेड़ में हुआ घायल, पूछताछ में उगला से सब

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में दिनदहाड़े सर्राफा बाजार में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी सोहेल पुलिस मुठभेड़ में घायल…

अरविंद शर्मा

• 08:25 AM • 28 Jan 2023

follow google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में दिनदहाड़े सर्राफा बाजार में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी सोहेल पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है. सोहेल का गिरोह उत्तर प्रदेश और हरियाणा में लूट की वारदातों को अंजाम देकर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देता रहा है. पुलिस ने सोहल को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अब पुलिस सोहेल ने अन्य 2 साथियों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने बदमाश को यूं पकड़ा

पुलिस के दावे के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश शहर से बाहर भागने की फिराक में है. पुलिस ने जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू की. तभी पुलिस टीम को बदमाश सोहेल कार से आता दिखाई दिया. पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया, तो सोहेल ने पुलिस टीम के ऊपर 4 राउंड फायरिंग कर डाली. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई. पुलिस की गोली बदमाश सोहेल के दाहिने पैर में लगी. गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

विदित हो कि 21 जनवरी को आगरा के भीड़ भरे लोहा मंडी सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर जिले में हड़कंप मचा दिया था. सोहेल गिरोह के दो साथियों के साथ कारोबारी की दुकान से सोने की 6 चेन लूट ले गया था. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बाजार में जिन चार लोगों ने सोहेल और उसके साथियों को पकड़ने की कोशिश की थी उन 4 लोगों को गिरोह ने पैरों में गोली मारकर घायल कर दिया था और ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए फरार हो गए थे.

इस घटना का अंजाम देने के बाद सोहेल गिरोह के सदस्यों की आगरा पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी.

जानिए पुलिस ने क्या बताया

पुलिस उपायुक्त (आगरा शहर) ने बताया कि गैंग ने 2 महीने के अंदर 3 राज्यों में लूट की 6 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. यूपी के अलावा गिरोह ने हरियाणा और दिल्ली में लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. 21 जनवरी को भी हेलमेट लगाकर आए गिरोह ने बंदूक की नोक पर सोने की 6 चेन लूट ली थी. स्थानीय दुकानदारों के रोकने की कोशिश करने पर बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. फायरिंग में 4 लोग घायल हुए थे. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दोनों फरार आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

आगरा: बेसमेंट खुदाई के दौरान गिरे कई मकान, मलबे में दबकर बच्ची समेत तीन लोग हुए घायल

    follow whatsapp