मदद करने के लिए गई थी 19 साल की लड़की... उसकी अर्धनग्न लाश नाले में पड़ी मिली

एटा में जिस लड़की की अर्धनग्न हालत में लाश मिली थी उसका कातिल पकड़ा गया है. 19 साल की लड़की संग पहले कथित तौर पर रेप किया गया था उसके बाद ही उसे मौत दी गई.

Etah Crime News

यूपी तक

22 Nov 2025 (अपडेटेड: 22 Nov 2025, 05:21 PM)

follow google news

Etah Crime News: एटा की 19 साल की लड़की का जीवन जिस तरह खत्म हुआ, वैसा किसी के साथ न हो. 19 साल की लड़की खेत के किनारे से गुजर रही थी. गांव के 28 साल के युवक ने उसे मदद के लिए सरसों के खेतों में बुलाया. यहीं से लड़की की मौत की उलटी गिनती शुरू हो गई. बाद में लड़की का शव एक नाले के पास अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला. लड़की की हत्या की खबर सुन गांव में कोहराम मच गया. हर कोई आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगा. पुलिस भी आरोपी को पकड़ने का दबाव बना. अब पुलिस ने इस केस को सुलझाने का दावा किया है. 

यह भी पढ़ें...

एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया है कि लड़की की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने गांव के 28 साल के आदमी को गिरफ्तार किया है. आरोप है युवक ने शराब के नशे में पहले लड़की का रेप किया, फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.  पुलिस ने ऐसा दावा किया है कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को अपने शिकंजे में लेकर उसे जेल भेज दिया है. 

वारदात वाले दिन क्या-क्या हुआ था?  

पुलिस ने जांच के बाद बताया कि 28 साल के आरोपी ने लड़की को लकड़ी का गट्ठा उठाने में मदद करने के बहाने सरसों के खेत में बुलाया. आरोप है इस दौरान लड़के ने लड़की का रेप कर दिया. जब लड़की ने विरोध किया तो उसने गला घोंटकर हत्या कर दी गई. पुलिस का दावा है कि वारदात को अंजाम देने के वक्त 28 साल का आरोपी शराब के नशे में था. 

ये भी पढ़ें:गैर मर्दों के साथ सो जा, मुझे कमाने हैं पैसे... पत्नी सियावती के साथ ये सब करना चाहता था राजमल और पीछे लग गई मौत!

    follow whatsapp