Etah Crime News: एटा की 19 साल की लड़की का जीवन जिस तरह खत्म हुआ, वैसा किसी के साथ न हो. 19 साल की लड़की खेत के किनारे से गुजर रही थी. गांव के 28 साल के युवक ने उसे मदद के लिए सरसों के खेतों में बुलाया. यहीं से लड़की की मौत की उलटी गिनती शुरू हो गई. बाद में लड़की का शव एक नाले के पास अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला. लड़की की हत्या की खबर सुन गांव में कोहराम मच गया. हर कोई आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगा. पुलिस भी आरोपी को पकड़ने का दबाव बना. अब पुलिस ने इस केस को सुलझाने का दावा किया है.
ADVERTISEMENT
एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया है कि लड़की की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने गांव के 28 साल के आदमी को गिरफ्तार किया है. आरोप है युवक ने शराब के नशे में पहले लड़की का रेप किया, फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने ऐसा दावा किया है कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को अपने शिकंजे में लेकर उसे जेल भेज दिया है.
वारदात वाले दिन क्या-क्या हुआ था?
पुलिस ने जांच के बाद बताया कि 28 साल के आरोपी ने लड़की को लकड़ी का गट्ठा उठाने में मदद करने के बहाने सरसों के खेत में बुलाया. आरोप है इस दौरान लड़के ने लड़की का रेप कर दिया. जब लड़की ने विरोध किया तो उसने गला घोंटकर हत्या कर दी गई. पुलिस का दावा है कि वारदात को अंजाम देने के वक्त 28 साल का आरोपी शराब के नशे में था.
ADVERTISEMENT









