लेटेस्ट न्यूज़

गैर मर्दों के साथ सो जा, मुझे कमाने हैं पैसे... पत्नी सियावती के साथ ये सब करना चाहता था राजमल और पीछे लग गई मौत!

सैयद रेहान मुस्तफा

बाराबंकी में सियावती ने अपने पति की हत्या कर दी है. सियावती का आरोप है कि उसका पति राजमल उसपर गैर मर्दों संग सोने का दबाव बनाता था. सियावती ने राजमल की हत्या अपने बटे संग मिलकर की. पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया है.

ADVERTISEMENT

Barabanki Crime News
Barabanki Crime News
social share

बाराबंकी में 17 नवंबर की रात अपने बड़े भाई के घर से पूजा कर घर लौटे राजमल को नहीं पता था कि अब उसके जीवन में कुछ ही मिनट बचे हैं. राजमल घर से बाहर निकला. उसके पीछे-पीछे पत्नी सियावती और 17 साल का लड़का निकल पड़ा. सुनसान जगह पहुंचते ही दोनों ने राजमल को धक्का देकर गिरा दिया. बेटे ने पिता के हाथ पकड़े और पत्नी ने गला दबाकर राजमल की हत्या कर दी. ऐसा आरोप है कि राजमल, सियावती पर दूसरे मर्दों के साथ सोने के लिए दबाव बनाता था. राजपाल ऐसा कर पैसे कामना चाहता था. उसे शराब पीने की भी लत थी. नशे में आकर वह पत्नी और बच्चों को मारता था. यहीं से उसके अंत की पटकथा लिख दी गई.

यह भी पढ़ें...