उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लखनऊ में कैथेड्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल में बुधवार को दो छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
ADVERTISEMENT
कोरोना के दो मामले सामने आने के बाद कैथेड्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रशासन ने दो दिनों के लिए स्कूल बंद रखने का फैसला किया है.
बता दें कि 24 अप्रैल को लखऊ के लामार्ट गर्ल्स कॉलेज के दो स्टूडेंट्स कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद लामार्ट गर्ल्स कॉलेज प्रशासन ने 25 और 26 अप्रैल को दो दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिया था.
इस बीच लखनऊ जिलाधिकारी द्वारा आमजनमानस से अपील की गई की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सार्वजनिक स्थानों, स्कूल बाज़ारो इत्यादि में निकलने से पहले मास्क का प्रयोग अवश्य करें. अगर किसी को कोविड संक्रमण के लक्षण दिख रहे हैं, तो तत्काल टेस्ट कराएं.
इसके अलावा कोविड संबंधित अधिक जानकारी/समस्या के लिए ICCC (इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर) की हेल्पलाइन नम्बर 0522-4523000 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
कोरोना पर PM मोदी ने की बैठक, जानिए CM योगी ने UP की स्थिति के बारे में क्या बताया?
ADVERTISEMENT
