अपनी पत्नी के लिए एक्स गर्लफ्रेंड के साथ प्रचार करेंगे पवन सिंह? काराकाट से चुनावी मैदान में हैं ज्योति

ज्योति सिंह को भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है. इसमें अक्षरा सिंह का नाम भी शामिल हो चुका है जो कभी पवन सिंह की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. बिहार चुनाव में अक्षरा सिंह का समर्थन मिलने को लेकर ज्योति सिंह ने खास बातचीत की है.

Pawan and Akshara

यूपी तक

29 Oct 2025 (अपडेटेड: 29 Oct 2025, 04:03 PM)

follow google news

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का नाम बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है. वहीं दूसरी तरफ पवन सिंह की पत्नी ज्योति काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं. फिलहाल ज्योति सिंह खुद ही प्रचार प्रसार से लेकर चुनाव की पूरी कैंपेनिंग संभाल रही हैं. ज्योति सिंह को भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है. इसमें अक्षरा सिंह का नाम भी शामिल हो चुका है जो कभी पवन सिंह की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. बिहार चुनाव में अक्षरा सिंह का समर्थन मिलने को लेकर ज्योति सिंह ने खास बातचीत की है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि आखिर अक्षरा सिंह ज्योति को अपना समर्थन क्यों दे रही हैं.

यह भी पढ़ें...

ज्योति के लिए प्रचार करने जाएंगे पवन और अक्षरा?

ज्योति सिंह से अक्षरा के समर्थन मिलने को लेकर सवाल किया गया को उन्होंने कहा कि 'मेरे समर्थन में अक्षरा सिंह ही नहीं बल्कि बहुत सारी महिलाएं हैं और वह मुझसे रिलेट कर रही हैं. उन्होंने कहा कि केवल ज्योति सिंह नहीं हैं जिसके साथ ऐसा हुआ है. ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जो अकेले घुट-घुटकर घर में मर रही हैं.' ज्योति सिंह ने कहा कि 'जब यहां के लोगों से मैं मिली तो मुझे लगा कि मैं किस बात के लिए रो रही हूं.'ज्योति सिंह ने कहा कि 'मेरे पास तो फिर भी मुझे चुप कराने वाले लोग हैं. कुछ लोग तो ऐसे हैं जिनके पास कोई नहीं है. ज्योति ने कहा कि ये सब देखकर उन्हें हिम्मत मिलती है.

इस बीच ज्योति ने पवन सिंह के प्रचार करने को लेकर भी जवाब दिया और कहा कि पवन सिंह से वह अपील करती हैं कि वह उनके प्रचार में आएं. अगर पवन सिंह आएंगे तो उन्हें काफी मजबूती मिलेगी. बता दें कि लोकसभा में ज्योति सिंह ने पवन सिंह के लिए खूब प्रचार किया था. लेकिन अब पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच में एक बार फिर से विवाद बढ़ गया है. ऐसे में पवन सिंह और ज्योति सिंह एक बार फिर से एक दूसरे से दूर-दूर नजर आ रहे हैं. पवन सिंह बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं. देखना होगा कि पत्नी का साथ देते हैं या फिर नहीं. इसके साथ ही ये भी देखना दिलचस्प  होगा कि क्या अक्षरा सिंह ज्योति सिंह का प्रचार करने आती हैं या फिर नहीं.

यहां देखें ज्योति सिंह का इंटरव्यू

ये भी पढ़ें: अपने गांव के छठ घाट पर जाकर पवन सिंह ने गाया ये गीत, आवाज सुनकर लोगों की लग गई भयंकर भीड़

 

    follow whatsapp