कौन हैं भोजपुरी के करोड़पति एक्टर खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा, जानें क्या करती हैं ये

खेसारी लाल यादव की पत्नी का नाम चंदा देवी हैं. चंदा देवी भोजपुरी सिनेमा की बाकी स्टार पत्नियों की तरह लाइमलाइट या इवेंट्स में ज्यादा नहीं दिखती हैं. वह पूरी तरह से खुद को घर-परिवार के लिए समर्पित रखती हैं.

Khesari Lal yadav Wife

दीक्षा सिंह

• 05:07 PM • 29 Sep 2025

follow google news

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की गिनती इंडस्ट्री के सबसे महंगे और सफल अभिनेताओं में होती है. करोड़ों की प्रॉपर्टी वाले खेसारी लाल यादव की निजी जिंदगी में उनकी पत्नी का योगदान खास माना जाता है. खेसारी की पत्नी चंदा देवी ग्लैमर की दुनिया और लाइमलाइट से दूर रहती हैं. लेकिन चंदा देवी खेसारी के मश्किल दिनों से लेकर आज तक एक मजबूत सहारा रही हैं. लेकिन बहुत कम लोग ही हैं जो जानते हैं कि खेसारी लाल यादव की पत्नी कौन हैं और वो क्या करती हैं?

यह भी पढ़ें...

कौन हैं खेसारी की पत्नी

खेसारी लाल यादव की पत्नी का नाम चंदा देवी है. खेसारी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तब की थी जब उनके पास कुछ भी नहीं था. इस बीच ही एक्टर ने चंदा देवी के साथ शादी कर ली. लेकिन कठिन दिनों में भी उनकी पत्नी ने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा. यही वजह है कि एक्टर अक्सर अपनी पत्नी की तारीफ करते रहते हैं.

क्या करती हैं खेसारी लाल यादव की पत्नी?

चंदा देवी भोजपुरी सिनेमा की बाकी स्टार पत्नियों की तरह लाइमलाइट या इवेंट्स में ज्यादा नहीं दिखती हैं. वह पूरी तरह से खुद को घर-परिवार के लिए समर्पित रखती हैं. चंदा देवी एक हाउसवाइफ हैं. वह घर-परिवार की जिम्मेदारी संभालती हैं और अपने बच्चों की परवरिश पर पूरा ध्यान देती हैं. खेसारी के लिए वह घर पर एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम का काम करती है. चंदा देवी जानबूझकर मीडिया से दूरी बनाए रखती हैं और सादगी भरा जीवन जीती हैं. खेसारी ने कई बार कहा है कि चंदा देवी का यह सादगी भरा स्वभाव ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है.

ये भी पढ़ें: 12वीं में हुआ था निरहुआ को पहला प्यार लेकिन इस वजह से एक्टर ने तोड़ दिया था अपना रिश्ता

 

    follow whatsapp