भोजपुरी सिनेमा की सबसे हिट और पसंद की जाने वाली जोड़ी निरहुआ और आम्रपाली दुबे के रिश्ते को लेकर अक्सर अटकलें लगती रहती हैं. निरहुआ और आम्रपाली दुबे को अक्सर सोशल मीडिया या किसी पब्लिक प्लेस पर एक साथ देखा जाता है जिससे उनकी केमिस्ट्री और उनके बीच की नजदीकी साफ झलकती है. ऐसे में फैंस अक्सर उनकी शादी को लेकर सवाल उठाते रहते हैं. हाल ही में इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए निरहुआ ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आम्रपाली के लिए निरहुआ ने क्या कहा
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में निरहुआ ने आम्रपाली संग रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है. वो कहते हैं कि 2014 में जब आम्रपाली भोजपुरी सिनेमा में आईं तो लोगों की ड्रीम गर्ल बन गईं. 'आम्रपाली मेरे लिए लकी गर्ल बन गईं. हमने साथ में लगातार 15 फिल्में ब्लॉकबस्टर दीं. इसके बाद हम हर जगह साथ जाने लगे. साथ घूमने-फिरने लगे. धार्मिक स्थल पर भी साथ गए. हमें साथ देखकर चर्चा होने लगी कि हमारा चक्कर चल रहा है. हमने शादी कर ली है. मेरे दो बच्चे हैं. 20 साल का बेटा है. पहले मेरी पत्नी को इन बातों से बहुत तकलीफ होती थी.'
निरहुआ ने आगे कहा कि 'मैं जिस भी एक्ट्रेस के साथ काम करता था उसके साथ मेरा नाम जोड़ दिया जाता था. लेकिन अब उन्हें पता चल चुका है कि ये सिर्फ अफवाहें हैं.' निरहुआ कहते हैं कि मैंने और आम्रपाली ने गुपचुप शादी नहीं की है. वो इतनी खूबसूरत और टैलेंटेड हैं. वो शादीशुदा आदमी से शादी क्यों करेंगी. उन्होंने आगे कहा कि अभी आम्रपाली की शादी होनी है. मैं चाहूंगा कि उन्हें अच्छा वर मिले जिसके साथ वो खुश रहें.'
इन फिल्मों में साथ कर चुके हैं काम
निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे कामयाब जोड़ियों में से एक है. साल 2014 में फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली आम्रपाली ने दिनेश लाल यादव के साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इनमें निरहुआ हिंदुस्तानी के चारों पार्ट्स, निरहुआ चलल ससुराल 2, निरहुआ चलल लंदन,निरहुआ रिक्शावाला 2, राजा बाबू, बॉर्डर, लल्लू की लैला, कलाकंद, बम बम बोल रहा है काशी, सिपाही जैसी फिल्में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: क्या पवन सिंह ने नजदीकियां बढ़ने वाली बात अक्षरा के लिए कही थीं? एक्टर के अफेयर के किस्से वाला वीडियो हो रहा वायरल
ADVERTISEMENT
