भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. फिर चाहे उनके किसी नए गाने का एल्बम हो या उनकी पर्सनल लाइफ. पवन सिंह हाल ही में रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आए थे. शो में पवन सिंह ने धनश्री वर्मा के साथ खूब फ्लर्ट किया था. साथ ही उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी और अफेयर को लेकर भी खुलकर बात की थी. हालांकि अब पवन सिंह ने शो को अलविदा कह दिया है. लेकिन कुछ एपिसोड के वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं जिसमें उन्होंने अपने अफेयर के बारे में बात की थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
'राइज एंड फॉल' के एक एपिसोड में टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने पवन सिंह से पूछा कि क्या उन्हें कभी शादी का ख्याल नहीं आया? इसपर एक्टर ने कहा कि 'मेरी शादी हुई थी. लेकिन मेरी दुनिया उजड़ गई... शादी के तीन महीने बाद ही मेरी पत्नी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. मेरी पत्नी देवी थी जिसे मैंने खो दिया.'
वहीं पवन सिंह ने अपने अफेयर को लेकर बिना किसी का नाम लिए कहा कि 'कुछ सालों बाद जीवन में कुछ और लफड़े हुए. हम जिस लाइन में हैं, जब आप लगातार किसी के साथ काम करने लगते हैं. लोग बोलते हैं ना कि एक जानवर भी घर में रखने लग जाएंगे तो उससे भी लगाव हो जाता है. तो मेरे साथ भी वही हुआ, कहीं किसी के साथ नजदीकियां बढ़ीं थीं. लेकिन परिवार को वो सबकुछ सही नहीं लगा, उनका मानना था कि गलत हो जाएगा.'
पवन सिंह की ये बातें सुनकर फैंस इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि वो यहां अक्षरा सिंह का जिक्र कर रहे हैं. बता दें कि पवन सिंह और अक्षरा एक समय में भोजपुरी के पावर कपल मानें जाते थे. लेकिन दोनों के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों अलग हो गए. इसके बाद पवन ने ज्योति सिंह से शादी कर ली. हालांकि ज्योति सिंह के साथ भी उनका रिश्ता उतार-चढ़ाव भरा रहा है. फिलहाल दोनों के बीच तलाक की खबरें जोरों पर हैं.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल के साथ वरुण धवन ने की मस्ती, 'पनवाड़ी' गाने पर डांस करते हुए पूल में गिरे
ADVERTISEMENT
