भोजपुरी स्टार खेसारी लाल के साथ वरुण धवन ने की मस्ती, 'पनवाड़ी' गाने पर डांस करते हुए पूल में गिरे

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के बाद अब खेसारी लाल यादव ने भी बॉलीवुड़ में एंट्री मार ली है. फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी'  में खेसारी ने 'पनवाड़ी' गाया है. हाल ही में रिलीज हुए इस गाने को काफी पसंद किया गया है.

Khesari and Varun

दीक्षा सिंह

• 04:43 PM • 23 Sep 2025

follow google news

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के बाद अब खेसारी लाल यादव ने भी बॉलीवुड़ में एंट्री मार ली है. फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी'  में खेसारी ने 'पनवाड़ी' गाया है. हाल ही में रिलीज हुए इस गाने को काफी पसंद किया गया है. वहीं इस बीच वरुण धवन और खेसारी लाल यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में दोनों स्टार 'पनवाड़ी' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस वरुण धवन के साथ ऐसा कुछ हो जाता है जिसे देख सब हैरान रह जाते हैं. बता दें कि जान्हवी कपूर, मनीष पॉल, रोहित सुरेश सराफ और सान्या मल्होत्रा जैसे सितारों से सजी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्तूबर 2025 को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें...


वीडयो में वरुण धवन खेसारी लाल यादव के साथ 'पनवाड़ी' गाने पर पूल के किनारे मस्ती भरे अंदाज में डांस करते नजर आते हैं. इस बीच वरुण का बैलेंस बिगड़ता है और वह पूल में गिर जाते हैं. इसके बाद वरुण खेसारी को भी पूल में बुला लेते हैं और दोनों पूल के अंदर के शानदार डांस करते नजर आते हैं. दोनों का मजेदार वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस वाीडियो को वरुण धवन ने शेयर करते हुए कैप्शन लिखा 'कौन जानता था कि पनवाड़ी के पीछे वाली पतली गली में स्विमिंग पूल होगा.भोजपुरी समाज को नमस्कार.'

फिलहाल वरुण धवन और खेसारी लाल यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं खेसारी लाल यादव के फैंस वरुण धवन के साथ उन्हें मस्ती करता देख काफ खुश हो रहे हैं.
 

 

    follow whatsapp