भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. आम्रपाली भोजपुरी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं. उनका नाम दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ से जोड़ा जाता रहा है. लेकिन एक्ट्रेस बता चुकी हैं कि वो और निरहुआ सिर्फ दोस्त हैं. ऐसे में लोग ये भी सवाल करते हैं कि आखिर एक्ट्रेस ने अब तक शादी क्यों नहीं की है? हाल ही में आम्रपाली ने एक इंटरव्यू में शादी न करने की वजह बताई है?
ADVERTISEMENT
क्यों नहीं शादी कर रही हैं आम्रपाली?
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में आम्रपाली ने कहा कि 'मुझे दूसरे के घर जाने वाला आईडिया नहीं समझ आता है. हम दो बहने हैं. मेरी एक बड़ी बहन है. 'मैं शादी करके चली जाऊंगी, तो मेरे माता-पिता को कौन देखेगा. मेरे दिमाग में है कि मैं चली जाऊंगी, तो उनकी देखरेख कौन करेगा.' आम्रपाली ने साफ कर दिया कि फिलहाल वो शादी नहीं करने वाली हैं. क्योंकि उन्हें अपने पेरेंट्स का ख्याल रखना है. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि जब भी उनके मन में शादी करने का ख्याल आएगा, तो वो जोर-शोर से शादी करेंगी.
कौन था आम्रपाली का क्रश?
बता दें कि आम्रपाली दुबे ने अपने करियर की शुरुआत 'पलकों की छांव' टीवी सीरियल्स से की थी. इस शो में आम्रपाली के साथ टीवी एक्ट्रेस दीपिका के पति और एक्टर शोएब भी थे. आम्रपाली ने बताया कि उन्हें शोएब पर क्रश था. उन्होंने कहा कि शोएब हर चीज में परफेक्ट हैं फिर चाहे रील हो या रियल लाइफ. अपने पुराने दिनों को याद करते हुए आम्रपाली ने बताया कि 'शोएब बहुत मेहनती थे. शोएब भोपाल से मुंबई आए थे. उनके अंदर काम को लेकर जुनून था.वो अपने काम को शिद्दत से करते थे फिर चाहे आंधी आए या तूफान वह सेट पर हमेशा 15 मिनट पहले ही पहुंच जाते थे. इस दौरान आम्रपाली ने ये भी बताया कि उनके माता-पिता भी शोएब को पसंद करते थे. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें शोएब पर क्रश था. आम्रपाली शूटिंग के दौरान शोएब को चिढ़ाया करती थीं.
ये भी पढ़ें: बिग बॉस में करोड़पति सिंगर को पटाने में लगीं भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम, कर रहीं खुलेआम फ्लर्ट
ADVERTISEMENT
