लेटेस्ट न्यूज़

बिग बॉस में करोड़पति सिंगर को पटाने में लगीं भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम, कर रहीं खुलेआम फ्लर्ट

दीक्षा सिंह

भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम ने मशहूर सिंगर अमाल मलिक के साथ फ्लर्ट करना शुरू कर दिया है. शो में नीलम, अमाल को प्यार से गले भी लगाती हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को पसंद आ रही है.

ADVERTISEMENT

Neelam and Amal
Neelam and Amal
social share
google news

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान स्टारर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 खूब पसंद किया जा रहा है. इस शो में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी भी लोगों को खूब एंटरटेन कर रही हैं. हाल ही के लेटेस्ट एपिसोड में नीलम का एक अलग रूप देखने को मिला है. एक्ट्रेस ने मशहूर सिंगर अमाल मलिक के साथ फ्लर्ट करना शुरू कर दिया है. नीलम ने जीशान कादरी और दोस्त तान्या मित्तल से कहा कि वो अमाल संग फ्लर्ट करना चाहती हैं. ऐसे में उन्हें जैसे ही जीशान और तान्या से मंजूरी मिलती है वह उनके साथ फ्लर्ट करना शुरू कर देती हैं.

खुलेआम कर रहीं फ्लर्ट

मशहूर सिंगर अमाल मलिक बिग बॉस में काफी अच्छा कर रहे हैं. शो में वो अपनी खास जगह बना चुके हैं. शो में अमाल की तान्या मित्तल संग बढ़ती नजदीकियां चर्चा में बनी हुई हैं. मगर अब इस कहानी में एक नया ट्विस्ट आ गया है. भोजपुरी हसीना नीलम गिरी बीते एपिसोड में अमाल से फ्लर्ट करती हुई नजर आईं. नीलम ने जीशान कादरी से कहा कि 'पटा लें क्या अमाल को? पर लगता है कि नहीं पटेगा. मगर ट्राई मारती हूं.'

ऐसे में जीशान और तान्या ने भी नीलम को अमाल संग फ्लर्ट करने को कह दिया. इसके बाद नीलम सीधे अमाल से कहती हैं कि 'अच्छे वाले गुंडे लगते हो.' इसके बाद नीलम, अमाल को प्यार से गले भी लगाती हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को पसंद आ रही है. हालांकि नीलम, अमाल के साथ सिर्फ प्रैंक ही करती हैं. वहीं जब अमाल को नीलम के बारे में पता चलता है तो वो कहते हैं कि बाहर वो किसी को पसंद करते हैं. कोई उनका इंतजार कर रही है. अब वो हसीना कौन है इसका खुलासा अभी तक अमाल ने नहीं किया है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: पवन सिंह की इस बात पर इमोशनल होकर रोने लगीं धनश्री, दोनों की ये बॉन्डिंग तो कहर ढा रही

 

    follow whatsapp