लेटेस्ट न्यूज़

पवन सिंह की इस बात पर इमोशनल होकर रोने लगीं धनश्री, दोनों की ये बॉन्डिंग तो कहर ढा रही

दीक्षा सिंह

पवन सिंह ने रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' को अलविदा कह दिया है. पवन सिंह ने जैसे ही इस बात की अनाउंसमेंट की वैसे ही शो की कंटेंस्टेंट धनश्री वर्मा इमोशनल हो गईं.

ADVERTISEMENT

Dhanshree and Pawan Singh
Dhanshree and Pawan Singh
social share
google news

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए थे. इस बीच एक्टर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्टर ने इस रिएलिटी शो को अलविदा कह दिया है. पवन सिंह ने जैसे ही इस बात की अनाउंसमेंट की वैसे ही शो की कंटेंस्टेंट धनश्री वर्मा इमोशनल हो गईं. इस शो में पवन सिंह के साथ धनश्री की बॉन्डिंग खूब पसंद की जा रही थी. बता दें कि पवन सिंह और धनश्री के बीच चल रही फ्लर्टिंग की वजह से शो की टीआरपी हाई जा रही थी.

प्रोमो में पवन सिंह ने ये सब कहा

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह ने रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' को अचानक अलविदा कह दिया है. शो के मेकर्स ने हाल ही में एक नया प्रोमो जारी किया है जिसमें पावर स्टार पवन सिंह आखिरी बार 'राइज एंड फॉल' के स्टेज से अपनी बात कह रहे हैं. वो अपने साथी कंटेस्टेंट्स को शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक्टर को जाते देख धनश्री और आकृति नेगी के आंसू छलक गए. पवन सिंह ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि 'मैं इस मंच से ये बोलकर जा रहा हूं कि मैं इस शो को छोड़ रहा हूं सेवा के लिए. लेकिन मैं आप सभी के साथ रहूंगा. मैं .यही बोलूंगा कि ये गेम खेलिए, सच्चे मन से खेलिए. हंसकर-हंसाकर खेलिए.'

क्यों शो छोड़ रहे हैं पवन सिंह

पवन सिंह को लेने इस वीकेंड उनकी मां आई थीं. ऐसा कहा जा रहा है कि एक्टर अपनी पुरानी कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए शो को छोड़कर जा रहे हैं. उनका परिवार एक सेवा कार्य में शामिल होना है जिसमें पवन सिंह का होना जरूरी है. लेकिन भोजपुरी स्टार के अचानक बाहर होने से फैंस बहुत दुखी हैं.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' छोड़कर बाहर निकले पावरस्टार पवन सिंह, चौंकाने वाली वजह आई सामने

 

    follow whatsapp