पवन सिंह की इस बात पर इमोशनल होकर रोने लगीं धनश्री, दोनों की ये बॉन्डिंग तो कहर ढा रही
पवन सिंह ने रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' को अलविदा कह दिया है. पवन सिंह ने जैसे ही इस बात की अनाउंसमेंट की वैसे ही शो की कंटेंस्टेंट धनश्री वर्मा इमोशनल हो गईं.
ADVERTISEMENT

Dhanshree and Pawan Singh
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए थे. इस बीच एक्टर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्टर ने इस रिएलिटी शो को अलविदा कह दिया है. पवन सिंह ने जैसे ही इस बात की अनाउंसमेंट की वैसे ही शो की कंटेंस्टेंट धनश्री वर्मा इमोशनल हो गईं. इस शो में पवन सिंह के साथ धनश्री की बॉन्डिंग खूब पसंद की जा रही थी. बता दें कि पवन सिंह और धनश्री के बीच चल रही फ्लर्टिंग की वजह से शो की टीआरपी हाई जा रही थी.









