भोजपुरी स्टार पवन सिंह हाल ही में रिएलिटी शो राइज एंड फॉल को लेकर सुर्खियों में थे. ऐसे में जब उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है तो फैंस ये जानना चाहते हैं कि पवन सिंह इन दिनों क्या कर रहे हैं. बता दें कि पवन सिंह इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और बिहार चुनाव को लेकर बिजी चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने लेटेस्ट भक्ति गीत का एक वीडियो शेयर किया है. इस गीत के बोल हैं 'चुनरिया लहरे माई के' जिसे खुद पवन सिंह ने गाया है. इस गाने में पवन के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह नजर आ रही हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नवरात्रि के चौथे दिन रिलीज हुआ पवन सिंह का गीत 'चुनरिया लहरे माई के' लोगों को काफी पसंद आ रहा है. रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. लोगों को इस गाने के लिरिक्स और म्यूजिक पसंद आ रहे हैं. इस भक्ति सॉन्ग में पवन सिंह के साथ चांदनी सिंह नजर आई हैं. वीडियो में दोनों पारंपरिक परिधान में मां दुर्गा की पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कौन हैं चांदनी सिंह
चांदनी सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक उभरती हुई अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरती, बोल्ड स्टाइल और शानदार डांस स्किल्स से दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाई है. बिहार के पटना की रहने वाली चांदनी ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी म्यूजिक वीडियो और फिल्मों से की थी. चांदनी सिंह को भोजपुरी इंडस्ट्री की ‘ग्लैमर गर्ल’ कहा जाता है. उनके डांस मूव्स और स्टाइलिश अंदाज ने उन्हें यूपी और बिहार के दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय बना दिया है. चांदनी सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और टैलेंट से अलग पहचान बनाई है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. जहां उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर अपने डांस वीडियो, फोटोशूट और ग्लैमरस लुक शेयर करती रहती हैं, जो फैंस के बीच वायरल हो जाते हैं. उनकी फिटनेस और स्टाइल उन्हें इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार करता है.
बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले पवन सिंह और चांदनी के अफेयर को लेकर भी खबरें जोरों पर थीं. सोशल मीडिया पर ऐसी भी चर्चा थी कि पवन सिंह, चांदनी से तीसरी शादी कर सकते हैं. हालांकि दोनों ने इन खबरों पर अपनी को प्रतिक्रिया नहीं दी थी.
ये भी पढ़ें: पवन सिंह की इस बात पर इमोशनल होकर रोने लगीं धनश्री, दोनों की ये बॉन्डिंग तो कहर ढा रही
ADVERTISEMENT
