IPS Yamuna Prasad Profile Story: सोचिए जब यूपी की राजधानी लखनऊ में ही बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, तो सूबे का क्या हाल होगा? ताजा जानकारी यह मिली है कि नोएडा में DCP पोस्ट पर तैनात आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद के लखनऊ स्थित घर पर चोरी की वारदात घटी है. चोर घर के पीछे से ग्रिल काटकर घुसे और लाखों का माल लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि यमुना प्रसाद के नोएडा में होने के चलते उनका लखनऊ वाला यह मकान काफी समय से बंद था. इस वारदात के बाद यमुना प्रसाद चर्चा के केंद्र में आ गए हैं. आइए खबर में आपको हम IPS यमुना प्रसाद की जानकारी देते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कौन हैं IPS यमुना प्रसाद?
यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यमुना प्रसाद 2012 बैच के IPS अफसर हैं. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उनका जन्म 12 जुलाई 1977 को हुआ था. IPS यमुना प्रसाद के पिता का नाम घनश्याम प्रसाद है. यमुमा प्रसाद ने बीए (समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान), एमए (आधुनिक एवं चिकित्सा इतिहास) की पढ़ाई की है.
यहां देखें यमुना प्रसाद की सर्विस डिटेल्स
काफी समय से बंद था यमुना प्रसाद का यह घर
आईपीएस यमुना प्रसाद का लखनऊ का यह आवास पिछले काफी समय से खाली था. घर की देखभाल उनके रिश्तेदार असित सिद्धार्थ कर रहे थे. 22 सितंबर को असित जब घर पहुंचे तो बिजली नहीं थी. लेकिन उन्हें कुछ भी असामान्य नहीं लगा. अगले दिन 23 सितंबर को जब बिजली विभाग की टीम आई और दरवाजा खोला गया तो अंदर का नजारा देखकर सब हैरान रह गए.
चोरों ने पीछे की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में एंट्री की थी. पूरे घर के कमरे और अलमारियां बिखरी पड़ी थीं. ऐसा लग रहा था कि चोरों ने तसल्ली से एक-एक कोने की तलाशी ली है. घर से नकदी, चांदी के बर्तन, गिफ्ट आइटम और चौंकाने वाली बात यह है कि बाथरूम की टोटियां तक चोरी कर ली गईं.
पुलिस ने दर्ज किया केस
घटना की सूचना मिलते ही विकास नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके.
ADVERTISEMENT
