Bahraich Madarsa News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में तब हड़कंप मचा जब एक मदरसे के टॉयलेट में 40 लड़कियां छिपी मिलीं. प्रशासन और महिला पुलिसकर्मियों ने सभी डरी-सहमी लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. इन लड़कियों की उम्र 9 से 15 साल के बीच बताई जा रही है. इस मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब प्रशासन ने इस 3 मंजिला अवैध मदरसे पर छापा मारा. आरोप है कि जब पुलिस की टीम छापा मारने पहुंची तब मदरसे के लोगों ने रोकने की कोशिश की. मगर जब टीम मदरसे के तीसरे मंजिल पर पहुंचीं तो खौफनाक मंजर देखने को मिला. यहां टॉयलेट के अंदर 40 नाबालिग लड़कियां डरी-सहमी छिपी हुई थीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मदरसा शिक्षिका तकसीम फातिमा ने ये क्या बताया
छापे के दौरान अधिकारियों ने मदरसे से जुड़े दस्तावेज मांगे, जिन्हें मदरसा संचालक उपलब्ध नहीं करा सके. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खालिद ने बताया कि यह मदरसा 3 सालों से चल रहा था. इसका सर्वे नहीं हो पाया था. सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर लड़कियों को टॉयलेट में क्यों छिपाया गया? इसको लेकर मदरसा शिक्षिका तकसीम फातिमा का कहना है कि जब मदरसे में छापेमारी हुई तो छात्राएं काफी डर गईं और वह सभी टॉयलेट में छिप गईं.
बंद किया गया मदरसा
प्रशासन ने मदरसा बंद करने के आदेश दे दिए हैं. सभी छात्राओं को सुरक्षित घर भेज दिया गया है. इस पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रमणंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया, अगर परिजन, एसडीएम या संबंधित अधिकारी शिकायत दर्ज करवाते हैं तो केस दर्ज किया जाएगा. अभी तक मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है.
ADVERTISEMENT
