Navneet Sehgal Resignation: यूपी काडर के IAS रहे और देश के ताकतवर ब्यूरोक्रेट्स में शुमार नवीनत कुमार सहगल ने प्रसार भारती के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि नवनीत सहगल अचानक इस्तीफ दे देंगे. हालिया 25 नवंबर को दर्जनों स्क्रीन के सामने बैठे नवनीत सहगल अयोध्या में राम मंदिर ध्वजारोहण के कवरेज की खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे. एक्स पर एक्टिव थे. लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े पोस्ट्स को रीपोस्ट कर रहे थे. नवनीत सहगल के कार्यकाल में अभी समय बचा हुआ था. समय से पहले उनका इस्तीफा देना चर्चा के केंद्र में है.
ADVERTISEMENT
नवनीत सहगल का इस्तीफा हुआ स्वीकार
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. वह प्रसार भारती के प्रमुख पद से लगभग डेढ़ साल बाद ही हट गए हैं. उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर किया गया है.
नवनीत सहगल कब बने थे चेयरमैन?
नवनीत सहगल 16 मार्च 2024 को प्रसार भारती के चेयरमैन बने थे. उन्होंने 2 दिसंबर 2025 को पद से इस्तीफा दे दिया. नवनीत सहगल के इस्तीफे की वजह से सियासी और प्रशासनिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है.
कौन हैं नवनीत सहगल?
नवनीत सहगल 1988 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. 2023 में रिटायर होने से ठीक पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश में खेल व युवा कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में काम किया था. उन्हें देश के सबसे अनुभवी नौकरशाहों में गिना जाता है. नवनीत सहगल ने तीन दशकों से अधिक समय तक शासन, बुनियादी ढांचा, सूचना प्रबंधन और नीति निर्माण से जुड़े अहम पद संभाले हैं.
प्रसार भारती तक का सफर
रिटायर्ड होने के बाद नवनीत सहगल को प्रसार भारती का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. उनकी नियुक्ति उस चयन पैनल ने की थी जिसकी अध्यक्षता उस समय के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कर रहे थे. प्रसार भारती की वेबसाइट के मुताबिक, वे इस पद पर 35 से ज्यादा सालों के नेतृत्व अनुभव के साथ पहुंचे थे. उनसे संगठन में मजबूत प्रशासनिक सुधारों की उम्मीदें जुड़ी थीं.
कौन होगा नवनीत सहगल का उत्तराधिकारी कौन?
फिलहाल सरकार ने उनके उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा नहीं की है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय अगले चेयरमैन की नियुक्ति तक अंतरिम व्यवस्था के साथ प्रसार भारती के कामकाज को आगे बढ़ाएगा.
ADVERTISEMENT









