UP News: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखी थी, जिसपर भारी हंगामा हुआ था. उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था, जिसके खिलाफ नेहा सिंह राठौर ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी और केस रद्द करने की मांग की थी. बता दें कि हाईकोर्ट ने नेहा सिंह राठौर की झटका देते हुए, उनकी याचिका को रद्द कर दिया था और उन्हें आदेश दिया था कि वह मामले की जांच कर रहे अधिकारी के सामने पेश हो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अब इसी को लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने हाजिरी माफी की अर्जी लगाई है. दरअसल नेहा सिंह राठौर को आज लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होना था. इसी कोतवाली में उनके खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर केस दर्ज किया गया था. मगर आज वह जांच अधिकारी के सामने पेश नहीं हुई.
कान में दर्द का दिया कारण
नेहा सिंह राठौर की तरफ से हजरतगंज कोतवाली को एक पत्र लिखा गया है. इनमें उन्होंने बताया है कि पिछले दिनों उनके कान का ऑपरेशन हुआ था. मगर अधिक तनाव में रहने के कारण उनका ये ऑपरेशन असफल रहा है. नेहा सिंह राठौर ने अपने पत्र में लिखा है कि फिलहाल उनके डॉक्टर ने उन्हें किसी भी तरह के शोर और तनाव से दूर रहने की सलाह दी है. ऐसे में वह आज यानी 26 सितंबर के दिन जांच अधिकारी के सामने पेश नहीं हो सकती हैं.
इसी के साथ नेहा सिंह राठौर ने पुलिस से 15 दिन का समय भी मांगा है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि उन्हें पेश होने के लिए 15 दिनों का समय दिया जाए, जिससे वह पूरी तरह से स्वस्थ होकर पेश हो सकें. बता दें कि नेहा सिंह राठौर की तरफ से इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका भी दायर की गई है.
हाईकोर्ट ने ये कहते हुए दिया था नेहा सिंह राठौर को झटका
हाईकोर्ट ने नेहा की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि कथित सोशल मीडिया पोस्ट में भारत के प्रधानमंत्री के नाम का अपमानजनक और अपमानजनक तरीके से इस्तेमाल किया गया था. इसी के साथ कथित पोस्ट में गृह मंत्री को भी निशाना बनाया गया था. इसी के साथ हाईकोर्ट ने मामले की जांच को सही ठहराया था.
पहलगाम पोस्ट को लेकर हुआ था विवाद
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद नेहा सिंह राठौर ने अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इस वीडियो में वह काफी सख्त लहजे में केंद्र सरकार पर निशाना साध रही थीं. इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमला और बिहार चुनाव का जिक्र किया था. इसको लेकर भारी विवाद हुआ था.
ADVERTISEMENT
