UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक सर्राफा कारोबारी ने अपनी गाड़ी में ही अपनी जिंदगी खत्म कर ली. कारोबारी ने कथित तौर से खुद को गोली मार ली और अपनी जान ले ली. मृतक की गाड़ी में पुलिस को उसका आखिरी नोट भी मिला है. इसमें मृतक ने 3 अन्य सर्राफा कारोबारियों और उनके यहां काम करने वाली एक महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू ने ये क्या किया?
गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में राजनगर एक्सटेंशन स्थित ऑफिसर सिटी-2 सोसाइटी में बुधवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. यहां 32 वर्षीय सर्राफ जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू ने कार में गोली मारकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली.
मृतक की कार से पुलिस को एक आखिरी नोट मिला है. इसमें मृतक ने राजनगर एक्सटेंशन निवासी तीन सर्राफा कारोबारियों और उनके यहां नौकरी करने वाली एक महिला पर करीब एक करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया गया है. नोट के साथ सोने के बिस्कुट के लेनदेन से जुड़ी एक स्लिप भी बरामद हुई है.
परिवार में पत्नी और 2 माह का बेटा
मिली जानकारी के अनुसार, जितेंद्र दिल्ली के कृष्णा नगर में जेएसके नाम से सोने-चांदी की दुकान चलाते थे. वह पत्नी और दो माह के बेटे के साथ ऑफिसर सिटी-2 में रहते थे. बुधवार दोपहर वह कार से सोसाइटी लौटे लेकिन फ्लैट पर नहीं गए. काफी देर तक कार में बैठे रहने के बाद शाम करीब तीन बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी. लोग जब वहां पहुंचे तो जितेंद्र को खून से लथपथ पाया गया. उनके सीने में गोली लगी हुई थी और पास में ही लाइसेंसी पिस्टल पड़ी थी.
मृतक के भाई अमित ने बताया कि कुछ दिन पहले जितेंद्र ने नंदग्राम थाने में भी इस लेनदेन प्रकरण को लेकर शिकायत दर्ज की थी. मृतक के भाई का कहना है कि पुलिस ने मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उनके भाई को बुरी तरह से प्रताड़ित किया. जितेंद्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया, नोट बरामद हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित परिजनों की शिकायत के बाद केस दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
