राजा भैया के बड़े बेटे शिवराज ने मां भानवी सिंह पर जिस महिला को चप्पल से मारने का लगाया आरोप वो कौन हैं?

Raja Bhaiya and Bhanvi Singh Dispute: राजा भैया और भानवी सिंह के बीच का विवाद और गहरा गया है. बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने मां भानवी पर नानी को जूते से मारने का आरोप लगाया है, जिसका जवाब भानवी ने दिया है. देखें पूरी रिपोर्ट.

फाइल फोटो: भानवी सिंह अपने बड़े बेटे शिवराज के साथ

यूपी तक

25 Sep 2025 (अपडेटेड: 25 Sep 2025, 12:09 PM)

follow google news

Raja Bhaiya and Bhanvi Singh Dispute: कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच पनपा विवाद दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. पहले इस मामले में सिर्फ राजा भैया और भानवी सिंह के बीच वार-पलटवार का दौर चल रहा था. फिर मामल में राजा भैया की बड़ी बेटी की एंट्री हुई, जिन्होंने खुलकर अपनी मां का समर्थन किया. इस विवाद में ट्विस्ट तब सामने आया जब राजा भैया के बड़े बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने अपनी मां के ऊपर आरोपों की झड़ी लगाई और अपने पिता के पक्ष में बयान दिया. इस बीच बुधवार रात को शिवराज ने एक वीडियो शेयर किया और आरोप लगाया कि भानवी सिंह अपनी मां को जूते से मार रही हैं. शिवराज के इस पोस्ट का भानवी सिंह ने जवाब दिया है. जानें दोनों ने क्या-क्या दावे किए हैं?

यह भी पढ़ें...

सबसे पहले जानिए शिवराज ने क्या आरोप लगाया

आपको बता दें कि राजा भैया के बड़े बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने 24 सितंबर को एक X पोस्ट शेयर करते हुए अपनी मां भानवी सिंह पर बड़ा आरोप लगाया. शिवराज ने इस पोस्ट को शायर करते हुए एक वीडियो शेयर किया. शिवराज ने दावा करते हुए कहा कि वीडियो में उनकी मां उनकी नानी को जूते से मार रही हैं.

शिवराज ने तंज कसते हुए लिखा, "मैंने जो पहले कहा वो सभी बातें प्रमाणित सत्य हैं पर अब आपके सामने जो वीडियो ला रहा हूं वो देखकर आप लोग भौचक्के रह जायेंगे. संपत्ति की खातिर अपनी वृद्ध और बीमार मां पर जूतों की बरसात करती हुई हमारी मम्मा भानवी कुमारी को देखिये और मन में सोचिये कि क्या यही है महिला सशक्तिकरण? निश्चित है कि माता जी की भाड़े की ‘ट्रोल सेना’ हमें ‘दूध का कर्ज’ याद दिलाने का प्रयास करेगी, लेकिन उनको ये ‘कर्ज’ हमारी ‘जूतेबाज’ माता जी को याद दिलाना ज्यादा जरूरी है."

इस लिंक को क्लिक कर देखें शिवराज प्रताप सिंह का X पोस्ट.

फिर भानवी सिंह ने किया ये पलटवार

अपने बड़े बेटे शिवराज के संगीन आरोपों के बाद भानवी सिंह ने मामले में पलटवार किया. उन्होंने कहा कि 'मुझे यह भरोसा नहीं हो रहा है कि वाकई में मेरा कोई बेटा कपूत भी हो सकता है.' भानवी ने दावा करते हुए कहा कि जो वो अपनी मां को नहीं बल्कि अपनी बहन पर वार कर रही थीं, क्योंकि वो उन्हें पीट रही थी. भानवी सिंह ने कहा, "बहन मुझे जब पीट रही थी तो मैंने उसका प्रतिकार किया. खैर सभी को पता चल जाएगा यह सच भी." 

इस लिंक को क्लिक कर देखें भानवी सिंह का X पोस्ट.

भानवी सिंह ने आगे लिखा, "सारे साक्ष्य एक के बाद एक मिलेंगे. फिलहाल वह सच जो तुमने किसी दबाव में आधा बताया, आधा छिपाया और जितना बताया वह भी झूठ. एक बार देखो और फिर हो सके तो एक बार और लिखना...  मार पिटाई के मैनिपुलेटेड वीडियो तुम्हारे पापा की मदद नहीं कर पायेंगे. क्योंकि उनका अपराध बहुत बड़ा है और लोगों की सुरक्षा के लिए उनका कृत्य बहुत खतरनाक भी है."

ये भी पढ़ें: पिछली बार ब्लर तस्वीर और इस बार की फोटो में साफ दिख रहे हथियार... भानवी सिंह ने राजा भैया पर ये कैसे नए आरोप लगा दिए

 

    follow whatsapp