लेटेस्ट न्यूज़

पिछली बार ब्लर तस्वीर और इस बार की फोटो में साफ दिख रहे हथियार... भानवी सिंह ने राजा भैया पर ये कैसे नए आरोप लगा दिए

यूपी तक

Raja Bhaiya & Bhanvi Singh Dispute: राजा भैया और भानवी सिंह के विवाद में एक नया मोड़ आया है. भानवी सिंह ने पति पर अवैध हथियारों के जखीरे का आरोप लगाया है और प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और सीएम योगी से अपनी और बेटियों की सुरक्षा की मांग की है.

ADVERTISEMENT

Bhanvi Singh & Raja Bhaiya
Bhanvi Singh & Raja Bhaiya
social share
google news

Raja Bhaiya & Bhanvi Singh Dispute: कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. फिर एक बार फिर भानवी सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके पति के पास अवैध हथियारों का जखीरा है. भानवी सिंह ने अपने X पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें जमीन पर कई हथियार रखे हुए नजर आ रहे हैं. भानवी सिंह ने आरोप लगाया है कि उनका चरित्र हनन करने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की मांग करते हुए भानवी सिंह ने अपील की है उन्हें और उनकी बेटियों को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए.

भानवी सिंह ने X पर लिखा, "यह शायद पहली बार होगा कि बेहद खतरनाक किस्म के अवैध हथियार का पूरा जखीरा किसी व्यक्ति के पास होने की जानकारी सबूत सहित देने के बावजूद संबंधित व्यक्तियों को सबूत मिटाने, तथ्यों से छेड़छाड़ करने और शिकायतकर्ता की सुरक्षा को ही जोखिम में डालने का पूरा अवसर दिया जा रहा है."

उन्होंने आगे कहा, "यह इसलिए लिख रही हूं क्योंकि जब से मेरी शिकायत पीएमओ और गृहमंत्रालय से प्रक्रिया के तहत और संदर्भ सहित जांच के लिए प्रमुख सचिव, गृह विभाग, उत्तर प्रदेश शासन को भेजी गई तब से सिलसिलेवार तरीके से मुख्य अपराध से ध्यान बंटाने, तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर सहानुभूति अर्जित करने और मेरे चरित्र हनन के लिए पानी की तरह पैसा बहाने का सिलसिला शुरू हो गया है."

यह भी पढ़ें...

अपने इस पोस्ट में भानवी सिंह ने एक महिला की ब्लर्ड तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ में हथियार है. भानवी सिंह का दावा है कि यह महिला राजा भैया की कथित गर्लफ्रेंड है. इसके साथ ही भानवी सिंह ने आरोप लगाया है कि इस महिला को शस्त्रों से गहरा लगाव है. 

भानवी सिंह ने अपने पोस्ट में पूछे ये तीन सवाल

'इतनी बड़ी मात्रा में खतरनाक किस्म के अवैध हथियार एकत्र करने की पुख्ता सबूत सहित जानकारी देने पर भी जांच एजेंसियां हाथ पर हाथ धर कर क्यों बैठी हैं?'  

1. ⁠'क्या इस तरह के weapon रखने की अनुमति किसी को है?'  
2. '⁠क्या यह संगीन और गंभीर अपराध नहीं है?' 
3.  ⁠'क्या इस तरह के हथियार रखने वाले व्यक्ति से लोगों की सुरक्षा को खतरा नहीं है.'

इन आरोपों को लगाते हुए भानवी सिंह ने कहा, "⁠यह भी ध्यान देने योग्य बात है जिस व्यक्ति पर यह आरोप है उनका ऑडियो भी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है जिसमे उन्होंने गोली चलाने की बात स्वीकार करने के साथ ही यह भी धमकी दी है कि फिर से गोली चला देंगे. इतने संगीन अपराध की जानकारी देने के बाद मुझे उम्मीद थी कि सुरक्षा एजेंसियां मुझे सुरक्षा प्रदान करेंगी और न्याय के हित में लोगों की सुरक्षा का ख्याल करते हुए ऐसे संगीन अपराध की तत्परता से जांच करेंगी. लेकिन क्या यहां अपराध से ज़्यादा व्यक्ति महत्वपूर्ण है?'

राजा भैया की पत्नी ने कहा, " वह व्यक्ति जिसके पास राजनीतिक दल का कवच है. अपने दल में लोगों को पद देकर, कार्यकर्ताओं को भड़काकर मेरे खिलाफ माहौल बना रहा है जिससे मेरी और मेरी बेटियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया है."
 
उन्होंने कहा, "कुछ लोग मेरे घर छोड़ने की बात कर रहे हैं. मैं यही कहना चाहती हूं मेरा कोई एक ऑडियो है क्या जिसमे मैंने किसी को गोली मारने की धमकी दी हो? लेकिन अभी इसका भी कोई संबंध उस अपराध से नहीं है जिसके सबूत मैंने दिए हैं. केवल जानकारी के लिये साझा कर रही हूं ताकि लोग गुमराह न हों. मैंने स्वेच्छा से घर नहीं छोड़ा था, बल्कि अवध रिश्तों के खिलाफ सच बोलने और प्रतिरोध करने के कारण मुझे गोली फिर से चलाने की धमकी दी गई और हमें घर से बाहर निकाला गया. वजह केवल एक ही थी, जो अब कई तस्वीरों से साफ़ तौर पर उजागर हो चुकी है."

पोस्ट में आखिर में भानवी सिंह ने कहा, "नवरात्रि का पावन अवसर है मुझे उम्मीद है न्याय, सत्य और बेटियों की पुकार को माननीय प्रधानमंत्री जी, केंद्रीय गृहमंत्री जी और माननीय उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री जी सुनेंगे. मेरे पास राजनीतिक दल नहीं है. मैं निजी स्वार्थ के लिए नेताओं कार्यकर्ताओं का उपयोग नहीं कर सकती लेकिन मेरे पास सत्य की शक्ति है. ⁠इस देश में एक निष्पक्ष जांच संभव है या नहीं यह संस्थाओं, कानून और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को तय करना है. मेरी और मेरी बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.' 
 

ये भी पढ़ें: खुलकर पिता राजा भैया के पक्ष में आए बेटे ब्रिजराज और शिवराज, दोनों ने मां भानवी सिंह पर लगाए ये 5 आरोप 

    follow whatsapp