यूपी में बेटी के जन्म पर मिलेंगे 50000 रुपये, इस तरीके से उठाएं 'भाग्य लक्ष्मी योजना' का फायदा

UP ki Sarkari Yojana: क्या आप यूपी की 'भाग्य लक्ष्मी योजना' के बारे में जानते हैं. इस योजना के जरिए बेटी के जन्म पर मिलेंगे 51 हजार रुपये. जानें कैसे उठाएं इस योजना का लाभ और पाएं आर्थिक सहायता.

UP Bhagyalaxmi Yojana

यूपी तक

• 10:15 AM • 25 Sep 2025

follow google news

UP Sarkari Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नई राह दिखाई है. अब बेटी के जन्म पर परिवार को चिंता करने की जरूरत नहीं. सरकार ने 'भाग्य लक्ष्मी योजना' शुरू की है. यह योजना गरीब परिवारों की बेटियों के लिए है. इसका मकसद बेटियों के भविष्य को सुनहरा बनाना है. जैसे ही घर में बेटी का जन्म होगा. सरकार उसके नाम पर 50000 रुपये का बॉन्ड देगी. यह बॉन्ड बेटी के 21 साल की होने पर 2 लाख रुपये बन जाएगा. मां को भी तुरंत 5100 रुपये मिलेंगे. यह पैसा बच्ची की अच्छी परवरिश के लिए है. 

यह भी पढ़ें...

इस योजना से क्या फायदा मिलेगा?

उत्तर प्रदेश सरकार की भाग्य लक्ष्मी योजना के तहत बेटी के जन्म पर 50000 रुपए दिए जाएंगे, जो 21 साल की उम्र में परिपक्व होकर 2 लाख रुपए हो जाएंगे. बेटी के जन्म के समय मां को 5100 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इसके अलावा, बेटी की शिक्षा के लिए सरकार द्वारा 23000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी, जो अलग-अलग किस्तों में सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी. इनमें बेटी के छठी कक्षा में पहुंचने पर 3000 रुपए, आठवीं कक्षा में पहुंचने पर 5000 रुपए, दसवीं कक्षा में पहुंचने पर 7000 रुपए और 12वीं कक्षा में पहुंचने पर 8000 रुपए प्रदान किए जाएंगे.

कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ?

यह योजना उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों के लिए है. परिवार की सालाना आमदनी 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. यह लाभ एक परिवार की दो बेटियों को ही मिलेगा. बेटी की शादी 18 साल से पहले नहीं होनी चाहिए. आवेदन के लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र और बैंक खाता जरूरी है. 

योजना का लाभ लेने के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत 

  1. आधार कार्ड
  2. राशन कार्ड
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आंगनवाड़ी में नामांकन
  5. माता-पिता का आधार कार्ड
  6. बीपीएल कार्ड 
  7. आय प्रमाण पत्र
  8. लड़की का जन्म प्रमाण पत्र
  9. पासपोर्ट साइज फोटो
  10. बैंक खाता पासबुक
  11. मोबाइल नंबर

ये भी पढ़ें: 'नौकरी छोड़िए, बकरियां पालिए'... यूपी में बकरी पालन के लिए मिलेगा 1 करोड़ तक लोन और 50% सब्सिडी, ये है स्कीम

 

    follow whatsapp