UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों से अब मॉनसून की औपचारिक विदाई शुरू हो गई है, जिससे यहां मौसम धीरे-धीरे शुष्क हो रहा है. हालांकि, बंगाल की खाड़ी में एक नया मौसमी हलचल पैदा हो गई है. यहां एक कम दबाव का क्षेत्र (Low-Pressure Area) बन गया है, जो पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय इलाकों पर केंद्रित है. इस सिस्टम के प्रभाव से, आज यानी 26 सितंबर को पूर्वांचल और मध्य उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदा-बांदी या छिटपुट बारिश का दौर शुरू हो सकता है. इस बारिश का प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के कुछ हिस्सों तक भी पहुंचने का अनुमान है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
26 सितंबर को इन जिलों में हो सकती है बारिश
बंगाल की खाड़ी में बने इस नए मौसमी सिस्टम के कारण 26 सितंबर को पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. जिन प्रमुख जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, वे हैं:
पूर्वांचल और पूर्वी मध्य क्षेत्र: जौनपुर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, मऊ, बलिया, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर.
बुंदेलखंड और मध्य उत्तर प्रदेश: बांदा, चित्रकूट, ललितपुर, महोबा और राजधानी लखनऊ समेत इसके आस-पास के कई इलाके.
मौसम विभाग के अनुसार, इस बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, लेकिन यह मॉनसून की वापसी का संकेत नहीं है, बल्कि बंगाल की खाड़ी में पैदा हुई नई हलचल का असर है.
ADVERTISEMENT
