वायरल ऑडियो और एक लेडी टीचर! सीतापुर BSA को बेल्ट से पीटने वाले मामले में नया ट्विस्ट

UP News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पिछले दिनों बीएसए अधिकारी और शिक्षक के बीच विवाद हुआ था, जिसमें शिक्षक ने अधिकारी पर बेल्ट से हमला कर दिया था. अब इस विवाद में एक महिला शिक्षिका की एंट्री हो गई है. जानिए पूरा मामला.

Sitapur News

UP News: सीतापुर में पिछले दिनों हुआ बेसिक शिक्षा अधिकारी यानी बीएसए और शिक्षक के बीच विवाद लगातार गहराता जा रहा है. दरअसल शिक्षक और बीएसए के बीच विवाद हुआ. इस दौरान बीएसए ऑफिस में ही शिक्षक ने बीएसए की बेल्ट से पिटाई कर दी. आरोपी शिक्षक बृजेंद्र वर्मा को बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह की शिकायत के बाद जेल भेज दिया गया है. इसी बीच अब इस मामले में महिला शिक्षिका का नाम भी सामने आ रहा है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल एक कथित फोन बातचीत की ऑडियो वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि ऑडियो में बीएसए और आरोपी शिक्षक बात कर रहे हैं. कथित ऑडियो में बीएसए अधिकारी महिला शिक्षिका की छुट्टियों को लेकर कुछ बात कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसी को लेकर आरोपी शिक्षक बृजेंद्र वर्मा पहले से ही तनाव में था.

बीएसए से हो गई बहस

बीते मंगलवार के दिन बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने शिक्षक बृजेंद्र वर्मा को अपने दफ्तर बुलाया था. बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान दोनों में बहस हो गई. इस दौरान बीएलए ने आरोपी शिक्षक को सस्पेंड करने की धमकी दी. ये सुनते ही आरोपी शिक्षक भड़क गया और उसने बीएसए अधिकारी पर बेल्ट से हमला कर दिया.

महमूदाबाद विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय नदवा में तैनात शिक्षक बृजेंद्र वर्मा को फिलहाल पुलिस ने जेल भेज दिया है. मगर अब इस कथित ऑडियो के सामने आने के बाद महिला शिक्षक का नाम भी इस मामले में सामने आ गया है.

शिक्षिका के खिलाफ बीएसए ने लिया एक्शन

बता दें कि अब बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है. इस पूरे मामले की जांच बीईओ गोंदलामऊ को सौंपी गई है. 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं.

    follow whatsapp