UP के IPS यमुना प्रसाद के लखनऊ वाले घर की बदमाशों ने काटी ग्रिल... नकदी, चांदी के बर्तन और बाथरूम की टोटियां कर ली चोरी

विकास नगर थाना क्षेत्र में नोएडा में तैनात आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद के लखनऊ स्थित घर में चोरी की बड़ी वारदात हुई है. चोर खिड़की की ग्रिल काटकर घर में घुसे और लाखों का माल लेकर फरार हो गए.

Lucknow News

अंकित मिश्रा

26 Sep 2025 (अपडेटेड: 26 Sep 2025, 12:28 PM)

follow google news

राजधानी लखनऊ में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने एक आईपीएस अधिकारी के घर को भी नहीं बख्शा. विकास नगर थाना क्षेत्र में नोएडा में तैनात आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद के घर में चोरी की बड़ी वारदात हुई है. चोर खिड़की की ग्रिल काटकर घर में घुसे और लाखों का माल लेकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें...

सूने घर को बनाया निशाना

आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद वर्तमान में नोएडा में डीसीपी के पद पर तैनात हैं. उनका लखनऊ का यह आवास पिछले काफी समय से खाली था. घर की देखभाल उनके रिश्तेदार असित सिद्धार्थ कर रहे थे. 22 सितंबर को असित जब घर पहुंचे तो बिजली नहीं थी. लेकिन उन्हें कुछ भी असामान्य नहीं लगा. अगले दिन 23 सितंबर को जब बिजली विभाग की टीम आई और दरवाजा खोला गया तो अंदर का नजारा देखकर सब हैरान रह गए.

कमरे अस्त-व्यस्त और बाथरूम की टोटियां चोरी

चोरों ने पीछे की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में एंट्री की थी. पूरे घर के कमरे और अलमारियां बिखरी पड़ी थीं. ऐसा लग रहा था कि चोरों ने तसल्ली से एक-एक कोने की तलाशी ली है. घर से नकदी, चांदी के बर्तन, गिफ्ट आइटम और चौंकाने वाली बात यह है कि बाथरूम की टोटियां तक चोरी कर ली गईं.

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही विकास नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके.

ये भी पढ़ें: फिल्मी है पूरी कहानी... शादी के मंडप में दहेज की मांग के बाद रोने लगी दुल्हन, अचानक एक युवक ने भर दी मांग, कौन था ये?

 

    follow whatsapp