लेटेस्ट न्यूज़

12वीं में हुआ था निरहुआ को पहला प्यार लेकिन इस वजह से एक्टर ने तोड़ दिया था अपना रिश्ता

दीक्षा सिंह

भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ अक्सर आम्रपाली दुबे के साथ रिश्ते को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. लेकिन निरहुआ, आम्रपाली को सिर्फ एक अच्छा दोस्त बताते हैं. इस बीच निरहुआ ने अपने पहले प्यार का किस्सा सुनाया है.

ADVERTISEMENT

Nirahua First Love story
Nirahua First Love story
social share
google news

भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ अक्सर आम्रपाली दुबे के साथ रिश्ते को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. लेकिन निरहुआ, आम्रपाली को सिर्फ एक अच्छा दोस्त बताते हैं. इस बीच निरहुआ ने अपने पहले प्यार का किस्सा सुनाया है. एक्टर ने बताया कि जब वह बारहवीं में थे तब उन्हें पहली बार प्यार हुआ था. लेकिन लड़की की जाति अलग थी इस वजह से उनका पहला प्यार अधूरा रह गया था.

12वीं में हुआ था पहला प्यार

निरहुआ ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने पहले प्यार का किस्सा सुनाते हुए कहा कि उन्हें 12वीं में पहली बार प्यार हुआ था. एक्टर ने बताया कि जिस लड़की से वह प्यार करते थे वह किसी दूसरे जाति से थीं. ऐसे में उनके पिता ने शादी के लिए मना कर दिया था. निरहुआ ने बताया कि जब उन्होंने अपने पिता को इसके बारे में बताया तो उन्होंने डांट कर भगा दिया. निरहुआ ने बताया कि उन्होंने चार-पांच साल तक उस लड़की का इंतजार किया था. लेकिन फिर उसकी शादी होने के बाद वह भी आगे बढ़ गए.

निरहुआ ने बताया कि जब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड की शादी हो रही थी तब उनके दोस्तों ने खूब हंगामा किया था. ऐसे में उन सबको को एक कमरे में बंद करना पड़ा था. निरहुआ ने अपने पहले प्यार के गम को भुलाने के के लिए पूरे तरीके से करियर पर फोकस करने का फैसला कर लिया.

यह भी पढ़ें...

आम्रपाली संग रिश्ते पर निरहुआ ने क्या कहा

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में निरहुआ ने आम्रपाली संग रिश्ते पर भी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने आम्रपाली को लेकर कहा कि '2014 में जब आम्रपाली भोजपुरी सिनेमा में आईं तो लोगों की ड्रीम गर्ल बन गईं. 'आम्रपाली मेरे लिए लकी गर्ल बन गईं. हमने साथ में लगातार 15 फिल्में ब्लॉकबस्टर दीं. इसके बाद हम हर जगह साथ जाने लगे. साथ घूमने-फिरने लगे. धार्मिक स्थल पर भी साथ गए. हमें साथ देखकर चर्चा होने लगी कि हमारा चक्कर चल रहा है. हमने शादी कर ली है. मेरे दो बच्चे हैं. 20 साल का बेटा है. पहले मेरी पत्नी को इन बातों से बहुत तकलीफ होती थी.'

निरहुआ ने आगे कहा कि 'मैं जिस भी एक्ट्रेस के साथ काम करता था उसके साथ मेरा नाम जोड़ दिया जाता था. लेकिन अब उन्हें पता चल चुका है कि ये सिर्फ अफवाहें हैं.' निरहुआ कहते हैं कि मैंने और आम्रपाली ने गुपचुप शादी नहीं की है. वो इतनी खूबसूरत और टैलेंटेड हैं. वो शादीशुदा आदमी से शादी क्यों करेंगी. उन्होंने आगे कहा कि अभी आम्रपाली की शादी होनी है. मैं चाहूंगा कि उन्हें अच्छा वर मिले जिसके साथ वो खुश रहें.'

ये भी पढ़ें: शादीशुदा और दो बच्चों के पिता निरहुआ के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रहने वाली आम्रपाली क्यों नहीं कर रहीं हैं शादी?

 

    follow whatsapp