हापुड़ में आसिफ को पकड़ने गए 2 दारोगाओं की वर्दी उसके घर की महिलाओं ने फाड़ डाली, फिर उनके साथ ये हुआ

UP News: हापुड़ में 2 दारोगाओं की वर्दी महिलाओं ने फाड़ डाली. ये तब हुआ जब पुलिस आरोपी आसिफ को पकड़ने, उसके घर गई थी.

Hapur news

देवेंद्र शर्मा

29 Sep 2025 (अपडेटेड: 29 Sep 2025, 04:27 PM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि महिलाएं 2 पुलिसकर्मियों से भिड़ रही हैं और उनकी वर्दी भी फाड़ रही हैं. पुलिसकर्मी किसी तरह से घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं. मगर महिलाएं उनके साथ अभद्रता कर रही हैं.

बता दें कि पुलिस आसिफ नाम के आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची थी. मगर घर जाते ही घर की महिलाएं उसके बचाव में आगे आ गईं और पुलिस से भिड़ गईं. दरअसल आसिफ का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अवैध हथियार के साथ था और हथियार को लहरा रहा था.

वीडियो में देखिए कैसे पुलिस से भिड़ी महिलाएं?

पुलिस को देखते ही परिजन भड़क गए

पुलिस और महिलाओं के बीच खींचतान की यह‌ तस्वीर हापुड़ जिले से सामने आई है. सिंभावली के गांव वेठ के रहने वाला एक युवक आसिफ का अवैध हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस संबंध में सिम्भावली पुलिस युवक के घर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया.

इस दौरान उसके परिजनों ने विरोध करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते मामला विवाद में बदल गया. युवक को छुड़ाने के लिए घर की महिलाओं ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी और दो महिलाओं ने 2 दारोगा की वर्दी तक फाड़ डाली.

पुलिस ने लिया एक्शन

घटना की जानकारी लगते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. अब इस मामले में हापुड़ पुलिस एक्शन में हैं. पुलिस ने इस मामले में महिलाओं समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

    follow whatsapp