सीतापुर में हिंदू बच्चों से जबरन आई लव मोहम्मद लिखवाने वाले स्कूल संचालक शौकत अंसारी के साथ अब ये हुआ

UP News: I love Mohammad को लेकर यूपी के सीतापुर में जो विवाद हुआ है, उसने सभी को चौंका दिया है.

Sitapur news

अरविंद मोहन मिश्रा

29 Sep 2025 (अपडेटेड: 29 Sep 2025, 12:54 PM)

follow google news

UP News: I Love Muhammad से जुड़ा विवाद लगातार गहराता जा रहा है. सीतापुर से आई खबर ने इस पूरे विवाद को बहुत सेंसिटिव मोड पर ला दिया है. दरअसल यहां आरोप है कि हिंदू छात्रों से जबरन स्कूल में I Love Muhammad से जुड़े स्लोगन चार्ट बनवाए गए. सीतापुर जिले के महमूदाबाद के बनवीरपुर स्थित अमर बापू शिक्षा निकेतन विद्यालय में जो हुआ है, उसने सभी को चौंका दिया है.

यह भी पढ़ें...

आरोप है कि स्कूल के संचालक शौकत अंसारी के कहने पर हिंदू बच्चों से I Love Muhammad के स्लोगन चार्ट बनवाए गए हैं. बता दें कि अब बजरंग दल ने भी स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है. फिलहाल स्कूल के संचालक शौकत अंसारी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.

वीडियो देखिए

ये पूरा मामला तब सामने आया जब बच्चों ने स्कूल से घर लौटकर अपने माता-पिता को इस घटना के बारे में बताया. आरोप है कि स्कूल ने जानबूझकर यह प्रतियोगिता रखी और बच्चों को यह वाक्य लिखने के लिए बाध्य किया गया.

छात्रों ने सामने आकर स्कूल प्रबंधक पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

बता दें कि पुलिस ने स्कूल संचालक शौकत अंसारी और एक शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है. स्कूल के बाहर मौजूद पुलिस का कहना है कि मामले में 2 अरेस्टिंग हुई हैं और 1 फरार आरोपी की तलाश जारी है.

इस घटना को लेकर छात्रों के परिजनों में भी काफी गुस्सा है. उनका कहना है कि मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

    follow whatsapp