UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में दिन की शुरूआत तीखी धूप के साथ हो रही है. ऐसे में घर से बाहर निकलते ही लोगों को मॉनसून के सुहावने दिनों की याद आ रही है. लेकिन इस चिलचिलाती धूप के बीच भारतीय मौसम विभाग ने बारिश को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है. IMD के अनुसार, आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बनी हुई है. विभाग का कहना है कि 1 अक्टूबर से मौसम में बदलाव आएगा. बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक नए सिस्टम के चलते पूर्वांचल और मध्यांचल में अक्टूबर की शुरुआत हल्की बारिश और बूंदाबांदी के साथ होगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से बुधवार के बीच लोगों को सितंबर की तेज धूप और चिपचिपी गर्मी झेलनी पड़ेगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से तो मॉनसून पहले ही विदा हो चुका है. इसलिए दक्षिणी हिस्से को छोड़कर बाकी जगहों पर तुरंत बारिश की संभावना कम है. लेकिन अक्टूबर के महीने की शुरूआत बारिश के साथ होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक लखनऊ और आसपास समेत पूर्वी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं
बंगाल की खाड़ी से आ रहा बदलाव
लखनऊ के मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यह मौसमी बदलाव बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण आ रहा है. इस सिस्टम के प्रभाव से बुधवार से अगले तीन दिनों तक यानी अक्टूबर की शुरुआत में प्रदेश के पूर्वांचल और मध्यांचल के जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. उम्मीद है कि 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली यह हल्की बारिश लोगों को गर्मी और उमस से राहत दिलाएगी जिससे मौसम सुहावना हो सकेगा.
29 सितंबर को कहां-कहां हो सकती है बारिश?
मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार, मथुरा, हापुड़, अलीगढ़, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, कानपुर, कन्नौज, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, अयोध्या, मऊ, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बलरामपुर, सीतापुर, और बहराइच में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा, इन जिलों में तेज हवा के साथ बिजली भी कर सकती है. वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में क्रॉप सर्वे करने गई सरकारी टीम पर हमला, लेखपाल को लाठी-डंडों से पीटा, तालाब में डुबाने की कोशिश
ADVERTISEMENT
