UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में धीरे धीरे मॉनसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो चुका है. मॉनसून वेस्ट यूपी के कई जिलों में वापसी भी कर चुका है. मगर सूबे में कई ऐसे जिले हैं जहां अभी भी बारिश की संभावना है. या आप यूं कह सकते हैं कि यहां मौसम फिर पलट सकता है. सनद रहे पिछले कई दिनों से हो रही तेज धूप से उमसभरी गर्मी बढ़ी है. शनिवार को लखनऊ में अचानक मौसम बदला और बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग के अनुसार, 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक लखनऊ और आसपास समेत पूर्वी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. इस बीच जानें कल यानी 29 सितंबर को यूपी में कहां-कहां बारिश की संभवना है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
29 सितंबर को कहां-कहां हो सकती है बारिश?
मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार, मथुरा, हापुड़, अलीगढ़, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, कानपुर, कन्नौज, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, अयोध्या, मऊ, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बलरामपुर, सीतापुर, और बहराइच में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा, इन जिलों में तेज हवा के साथ बिजली भी कर सकती है. वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विभाग ने बताया है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों से मॉनसून की वापसी हो जाएगी. बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब क्षेत्र की तीव्रता में रविवार को और बढ़त की उम्मीद है. इसका असर प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में दिखेगा.
ADVERTISEMENT
