भोर में 4:12 बजे बार से पार्टी करके निकले ये 6 लड़के-लड़कियां और 4:22 पर थार के परखच्चे उड़े! मरने वालों में ये 2 गर्ल्स ग्रेटर नोएडा की स्टूडेंट

शनिवार तड़के दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार थार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें छह युवक-युवतियां सवार थे. इस हादसे में पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें ग्रेटर नोएडा के दो लॉ कॉलेज की छात्राएं प्रतिष्ठा मिश्रा और लावण्य भी शामिल हैं.

यूपी तक

• 06:58 PM • 27 Sep 2025

follow google news

Speed thrills but kills, हम सबने अपने जीवन में ये लाइन पढ़ी हैं, लेकिन जवानी के जोश और पार्टी के बाद अक्सर खो जाने वाले होश की वजह से लोग इसे भूल जाते हैं और हादसे के शिकार हो जाते हैं. शनिवार को तड़के सुबह गुरुग्राम में भी यही हुआ. यहां एक तेज रफ्तार थार कार डिवाइडर से टकरा कर हादसे का शिकार हो गई. इस कार में 6 युवक-युवतियां सवार थे, जिसमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वाली दो लड़कियां ग्रेटर नोएडा के एक लॉ कॉलेज की स्टूडेंत हैं. इसमें से एक जज की बेटी भी बताई जा रही है. हालांकि पुलिस ने इस तथ्य की पुष्टि नहीं की है, 

यह भी पढ़ें...

कैसे और कहां हुआ थार का भयानक एक्सिडें'? 

गुरुग्राम में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर सुबह 4:22 बजे एक भीषण एक्सिडेंट देखने को मिला. इसमें एक तेज रफ्तार थार वाहन डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में गाड़ी में सवार 6 युवकों-युवतियों में से 5 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों में ग्रेटर नोएडा के लॉ कॉलेज की छात्राएं प्रतिष्ठा मिश्रा (25) और लावण्य (26) शामिल हैं. इनके साथ अन्य तीन आदित्य (30), गौतम (31) और सोनिय भी थे जिनकी मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल कपिल शर्मा (27) का इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है.  

CCTV फुटेज में देखिए किस स्पीड से हाइवे पर आई थार कार

सिग्नेचर टावर के बार में पार्टी कर भोर में निकले सभी

पुलिस के अनुसार ये सभी युवक-युवतियां नोएडा से गुरुग्राम किसी काम से आए थे. सेक्टर 40 थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि ये छह युवक-युवतियां गुरुग्राम के सिग्नेचर टावर के इबोला पब बार में पार्टी कर सोमवार तड़के सुबह 4:12 बजे वहां से निकले थे. लगभग 10 मिनट बाद 4:22 बजे तीव्र गति से चल रही थार गाड़ी ने झाड़सा एक्जिट नंबर 9 पर डिवाइडर से टक्कर मारी. इसके बाद थार के परखच्चे उड़ गए. इस दुर्घटना में तीन युवतियां और दो युवक मारे गए. पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.  

मृतकों में से दो युवतियां प्रतिष्ठा और लावण्य ग्रेटर नोएडा की लॉ कॉलेज की छात्राएं थीं, जबकि आदित्य, गौतम और कपिल एडवरटाइजिंग व्यवसाय से जुड़े थे. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण चालक वाहन का संतुलन खो बैठा और गाड़ी सीधे डिवाइडर से टकरा गई.

यह भी पढ़ें: पुलिस को आपको गोली मारते दर्द नहीं होता... I Love Muhammad पर अब इमराम मसूद ने मुस्लिमों को दी ये सीख

    follow whatsapp