UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां रहने वाली 14 साल की मासूम की अचानक तबीयत खराब हुई. परिजनों ने उसे डॉक्टर को दिखाया. इस दौरान डॉक्टर ने बताया कि मासूम 5-6 महीने की प्रेग्रेंट है. ये सुन परिजनों के होश उड़ गए. इसके बाद परिजनों ने मासूम से बात की तो मौलवी की गंदी करतूत खुलकर सामने आ गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बता दें कि मासूम मौलवी के पास कुरान पढ़ने जाती थी. मगर उस दौरान मौलवी मासूम को अपना शिकार बनाता था. जब मासूम विरोध करती तो मौलवी उसे जान से मारने की धमकी भी देता था. इस घटना के सामने आने के बाद पीड़ित परिजनों ने आरोपी मौलवी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. बता दें कि घटना के सामने आने के बाद से ही आरोपी मौलवी अनीस फरार है.
मौलवी अनीस की शर्मनाक हरकत
मासूम पीड़िता ने मौलवी अनीस की सारी काली करतूत अब परिवार और पुलिस को बता दी है. मासूम का कहना है कि मौलवी उसे कभी मस्जिद ले जाता तो कभी अपने घर ले जाता और फिर उसके साथ गंदा काम करता.
पीड़िता का कहना है जब वह विरोध करती तो मौलवी उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देता. पीड़िता के परिजनों का ये भी कहना है कि ये बात उन्होंने मौलवी के भाई को भी बताई. मगर उसने भी धमकी देकर उन्हें चुप कर दिया. फिलहाल मासूम काफी डरी-सहमी है. वह ठीक से खाना भी नहीं खा रही है.
कई बच्चों के साथ गलत हरकत करने के लगे आरोप
बता दें कि मौलवी अनीस पर पहले भी कई बच्चों के साथ गलत हरकत करने के आरोप लगे हैं. पीड़िता के मोहल्ले वालों का कहना है कि मौलवी अनीस मोहम्मदी मस्जिद में मौलवी था और सभी बच्चों को मस्जिद में ही पढ़ाता था. मगर उसकी गलत हरकतों की वजह से, उसे मस्जिद से एक साल पहले बाहर निकाल दिया गया था. इसके बाद उसने मस्जिद के पास घर में ही बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया था.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर मनोज कुमार यादव (CO) ने बताया, मौलवी पर बच्ची के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगा है. पीड़िता गर्भवती हो गई है. केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को पकड़ने के लिए 2-3 टीमों को लगाया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
