मेरे बच्चे को जिंदगी दे दीजिए... कानपुर से आईं बुजुर्ग मां ने कैंसर पीड़ित बेटे के लिए CM योगी से की अपील और अगले ही पल इलाज शुरू!

जनता दर्शन में CM योगी ने दिखाया मानवीय चेहरा. कानपुर से आई गरीब मां की कैंसर पीड़ित बेटे को बचाने की गुहार पर योगी आदित्यनाथ ने तत्काल एंबुलेंस भेजकर इलाज शुरू करवाया.

सीएम योगी के जनता दर्शन के दौरान की एक तस्वीर.

यूपी तक

• 01:15 PM • 29 Sep 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ अपने जनता दर्शन कार्यक्रम में कैसे लोगों के लिए उम्मीद की किरण बन रहे हैं इसकी बानगी सोमवार सुबह देखने को मिली. इस वक्त शारदीय नवरात्रि का पावन समय चल रहा है. इसी दौरान सीएम योगी ने जनता दर्शन में आई एक बुजुर्ग मां को उसकी सबसे बड़ी चिंता से उबारने का काम किया है. आपको बता दें कि सोमवार सुबह आयोजित 'जनता दर्शन' में कानपुर के रायपुरवा की एक 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपना दर्द लेकर सीएम योगी के पास पहुंची थीं. तब आंखों में मजबूरी और उम्मीद दोनों साफ नजर आईं.

यह भी पढ़ें...

कैंसर पीड़ित जवान बेटे के लिए फरियाद लेकर आई थी मां

बुजुर्ग महिला ने सीएम योगी से कहा कि महाराज, मेरे जवान बेटे को कैंसर हो गया है. हम गरीब हैं, इलाज नहीं करा पा रहे. हमारे पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं है. मेरे बेटे को जिंदगी दे दीजिए. मां की इस करुण पुकार ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भी भावुक कर दिया. उन्होंने तुरंत युवक को इलाज के लिए सरकारी एंबुलेंस से कल्याण सिंह सुपर स्पेशियिलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट भेजने का आदेश दिया. अस्पताल में पहुंचते ही मरीज की जांच शुरू हो गई और बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए. बुजुर्ग महिला के बेटे के लिए सीएम ने न सिर्फ इलाज के लिए तत्काल व्यवस्था कराई, बल्कि आर्थिक सहायता का भरोसा भी दिलाया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन के दौरान प्रदेश के 50 से अधिक ऐसे लोगों से मुलाकात की, जो किसी न किसी समस्या से जूझ रहे थे. सीएम योगी एक-एक फरियादी के पास पहुंचे, उनका प्रार्थना पत्र लिया और अफसरों को उनकी समस्याओं के तुरंत समाधान के निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है और इलाज के लिए निरंतर आर्थिक सहायता देती रहेगी. नर सेवा को नारायण सेवा बताने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर प्रदेशवासी के चेहरे पर खुशहाली लाना है. जो भी व्यक्ति अपनी समस्या सरकार तक पहुंचाता है, उसे सहायता ऑप्शन उपलब्ध कराई जाती है.

बच्चों को दुलारा और चॉकलेट खिलाई

जनता दर्शन में बच्चों की फरियाद भी मुख्यमंत्री तक पहुंची. योगी आदित्यनाथ ने नन्हे-मुन्नों से अपनत्व के भाव के साथ मिलकर उनके सिर पर स्नेह का हाथ फेरा और चॉकलेट-टॉफी देकर दुलार भी किया. मुख्यमंत्री ने इस आयोजन के जरिए दिखा दिया कि सेवा और संवेदना के साथ सरकार 25 करोड़ प्रदेशवासियों को एक परिवार मानती है, और हर जरूरतमंद तक राहत पहुंचाना ही प्राथमिकता है.

8 सालों में कैसे और कितना बदला यूपी, सीएम योगी ने खुद बताया, यहां नीचे देखिए

    follow whatsapp