भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह की डिमांड काफी बढ़ चुकी है. यही वजह है कि अब वह भोजपुरी सिनेमा के अलावा बॉलीवुड और टीवी शो में भी नजर आने लगे हैं. हाल ही में पवन सिंह पॉपुलर टीवी शो लाफ्टरशेफ में पहुंचे थे. इस दौरान वह टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय संग जमकर ठुमका लगाते नजर आए. बता दें कि लॉफ्टरशेफ के इस खास एपिसोड को अभी रिलीज नहीं किया गया है. अभी सिर्फ इसकी एक झलक शेयर की गई है जिसके बाद से फैंस को इस स्पेशल एपिसोड के रिलीज होने का इंतजार है.
ADVERTISEMENT
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह टीआरपी किंग बन गए हैं. पवन सिंह को उनके फैंस बहुत जल्द कुकिंग कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ सीजन 3 में देखेंगे. पवन सिंह को लाफ्टरशेफ में बतौर गेस्ट इंवाइट किया है. इस शो से पवन सिंह की पहली झलक सामने आई है. इसमें वह ईशा मालवीय संग डांस करते हुए दिख रहे हैं. बता दें कि ईशा मालवीय पवन सिंह से 17 साल छोटी हैं. लेकिन इस वीडियो में दोनों की दमदार एनर्जी लोगों को खूब पसंद आ रही है.
फैंस कर रहे एपिसोड का इंतजार
सामने आई तस्वीर में ईशा ठुमके लगा रही हैं. वहीं पवन सिंह उनके बगल में खड़े होकर डांस कर रहे हैं. पावर स्टार का दमखम देखकर पीछे खड़े एल्विश यादव मुस्कुरा रहे हैं. ये फोटो देखकर फैंस का दिन बन गया है और उनका शो को लेकर इंतजार भी. फैंस कमेंट में लिख रहे हैं कि ये एपिसोड कब ऑनएयर होगा. लाफ्टर शेफ 3 का ये एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. पवन सिंह के गेस्ट बनने से शो की टीआरपी को यकीनन बूस्ट मिलेगा.
कौन हैं ईशा मालवीय
ईशा मालवीय एक एक्ट्रेस, मॉडल, डांसर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उन्होंने टीवी शो उड़ारियां में जैस्मीन कौर संधू का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल की. इसके अलावा वह बिग बॉस 17 का भी हिस्सा रह चुकी हैं. ईशा मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड 2019 और मिस मध्य प्रदेश 2017 रह चुकी हैं. बीते कुछ दिनों पहले ईशा मालवीय का गाना शेकी-शेकी खूब सुर्खियों में था. सोशल मीडिया पर इस गाने को खूब पसंद किया गया था. फिलहाल ईशा लाफ्टरशेफ में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: डबल मीनिंग गाने होते हैं भोजपुरी में... पवन सिंह के 'अश्लील गानों' पर ये क्या बोल गईं शिल्पी राघवानी
ADVERTISEMENT









