भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह से जुड़े लोगों के मुंबई से बिहार तक के नंबरों पर गैंगस्टर के मैसेज! धमकी में क्या कह रहा?

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को बिग बॉस में शामिल होने को लेकर धमकी मिलनी शुरू हो गई. पवन सिंह को एक अंजान नंबर से ऑडियो मैसेज भेजकर धमकी दी गई कि सलमान खान के साथ काम मत करो. इस मामले में पवन सिंह की तरफ से मुंबई पुलिस को 2 अलग अलग शिकायत दी गई है.

Pawan Singh

अरविंद ओझा

08 Dec 2025 (अपडेटेड: 08 Dec 2025, 02:02 PM)

follow google news

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का जलवा लगातार बढ़ता जा रहा है. एक्टर एक के बाद एक नए रिएलिटी शो में नजर आ रहे हैं. पवन सिंह की वजह से रिएलिटी शो राइज एंड फॉल की टीआरपी काफी हाई हुई थी. ऐसे में अब उन्हें हर रिएलिटी शो में इनवाइट किया जा रहा है. एक्टर ने हाल ही में बिग बॉस सीजन 19 के फाइनल एपिसोड में अपनी शानदार एंट्री से हर किसी को चौंका दिया. लेकिन सलमान खान स्टारर इस शो में पवन सिंह के आते ही उन्हें धमकी मिलनी शुरू हो गई. पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी दी गई है. उन्हें मैसेज कर बोला गया कि सलमान खान के साथ काम मत करो. पवन सिंह को लेकर इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस काफी परेशान हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी ये खबर चर्चा का विषय बनी हुई है.

यह भी पढ़ें...

फिनाले एपिसोड में पवन सिंह का भोजपुरी तड़का

बिग बॉस सीजन 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को ऑन एयर हुआ. इस सीजन के विनर कानपुर के रहने वाले टीवी एक्टर गौरव खन्ना रहे. सीजन 19 के फिनाले में सभी कंटेस्टेंट ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से इस सीजन को यादगार बना दिया. ग्रैंड फिनाले के इस एपिसोड में पावरस्टार पवन सिंह ने भी भोजपुरी गानों का तड़का लगाया. इस एपिसोड को देखने के लिए पवन सिंह बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन पवन सिंह को बिग बॉस के मंच पर जाने से पहले ही उन्हें धमकी मिलनी शुरु हो गई. पवन सिंह को एक अंजान नंबर से ऑडियो मैसेज भेजकर धमकी दी गई कि 'सलमान खान के साथ जो काम कर रहे हो उसे बंद कर दो.' इस दौरान पवन सिंह से पैसों की भी डिमांड की गई. पवन सिंह को ये धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर दी गई है.

बढ़ाई गई पवन सिंह की सुरक्षा

पवन सिंह से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इस मामले में पवन सिंह की तरफ से मुंबई पुलिस को 2 अलग अलग शिकायत दी गई है. मुंबई क्राइम ब्रांच की Anti extortion सेल को शिकायत दी गई है. पवन सिंह और उनकी टीम कुछ देर बाद मुंबई क्राइम ब्रांच के दफ्तर जाएगी. बता दें कि पवन सिंह से जुड़े और उनका काम देख रहे लोगों को बिहार से लेकर मुंबई तक के नंबरों पर मैसेज कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी दी गई है. शिकायत मिलने के बाद से पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें: ट्रेडिशनल लुक में कमाल लगती हैं भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह, नीले लहंगे में एक्ट्रेस ने बिखेरा जलवा

    follow whatsapp