भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का जलवा इन दिनों 'राइज एंड फॉल' शो में देखने को मिल रहा है. जैसे ही पवन सिंह शो में डांस करते हैं वैसे ही शो की टीआरपी हाई हो जाती है. इस शो की पॉपुलैरिटी पवन सिंह की वजह से बढ़ती जा रही है. शो में पवन सिंह का अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है. 'राइज एंड फॉल' में पवन सिंह का क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री के साथ बॉन्ड भी लोगों को मजेदार लग रहा है. हाल ही में एक एपिसोड के दौरान पवन सिंह ने धनश्री की जमकर तारीफ की और बातों-बातों में कह दिया वो उन्हें उनकी एक्स गर्लफ्रेंड की याद दिलाती है. ऐसे में लोगों ने ये कयास लगाना शुरू कर दिया है कि कहीं पवन की एक्स गर्लफ्रेंड अक्षरा सिंह तो नहीं हैं.
ADVERTISEMENT
धनश्री की तारीफ में बोले पवन सिंह
'राइज एंड फॉल' शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक पूल पार्टी थी. इस दौरान सारे कंटेस्टेंट ने जमकर डांस किया. वहीं पवन सिंह ने भी अपने सुपरहिट गाने 'राजा जी के दिलवा टूट जाई' पर पूरे घर वालों के साथ ठुमके लगाए. इस दौरान पवन सिंह ने धनश्री के डांस की तारीफ करते हुए कहा, "क्या धना जी, आपका तो जवाब ही नहीं है.... क्या झूमते हो... धनश्री ने बताया कि पवन सिंह अक्सर उनकी स्माइल, चेहरा, आवाज और गाने की तारीफ करते रहते हैं.
'आपकी आवाज में मेरी एक्स गर्लफ्रेंड की याद आती है'
एक और वीडियो में पवन सिंह धनश्री से फ्लर्ट करते नजर आए. उन्होंने कहा, आपका साउंड जब आता है ना तो मेरे दिल के तार हिलते हैं.'इससे पहले उन्होंने धनश्री को बताया था कि उनकी आवाज बहुत खूबसूरत है और 75 प्रतिशत उनकी एक्स गर्लफ्रेंड जैसी है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि पवन सिंह का यह इशारा अक्षरा सिंह की तरफ था जिनकी आवाज उन्हें धनश्री में सुनाई देती है. फिलहाल शो में दर्शकों को पवन सिंह और धनश्री के बीच की यह मजेदार बातचीत काफी पसंद आ रही है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शो में उनकी यह बॉन्डिंग कितनी आगे जाती है.
कौन हैं धनश्री?
बता दें कि धनश्री क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ हैं. वह चहल से तलाक के बाद लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. धनश्री एक एक्टर,प्रोफेशनल डांसर, मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुंसर भी हैं. धनश्री इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.इंस्टाग्राम पर धनश्री के 6 मिलियन फॉलोवर्स हैं. फिलहाल वो 'राइज एंड फॉल' शो में नजर आ रही हैं.
ADVERTISEMENT
