पवन सिंह की पत्नी ज्योति मदद की उम्मीद लेकर गई थीं PK के पास, वहां उनको क्या मिला?

मीडिया से बात करते हुए ज्योति सिंह ने कहा कि 'मैं यहां कोई चुनाव लड़ने या फिर राजनीति करने नहीं आई हूं. मैं सिर्फ प्रशांत किशोर से मिलने आई थी. क्योंकि इस वक्त मेरे साथ बहुत गलत हो रहा है. मैं चाहती हूं कि जो मेरे साथ हो रहा है वह किसी भी बहू और बेटी के साथ ना हो.

Jyoti Singh and PK

यूपी तक

10 Oct 2025 (अपडेटेड: 10 Oct 2025, 05:15 PM)

follow google news

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति के बीच का विवाद अब किसी से छुपा नहीं है. दोनों बीते कुछ दिनों से एक दूसरे पर लगातार हमलावर हैं. एक ओर जहां पवन सिंह के बिहार विधानसभा में चुनाव लड़ने की चर्चा है. वहीं दूसरी ओर ज्योति सिंह की जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर से मिलने पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. ऐसे में ज्योति सिंह के भी चुनाव लड़ने की कयासबाजी भी शुरु हो गई है.  हालांकि ज्योति सिंह ने प्रशांत किशोर से मिलने के बाद ही यह साफ कर दिया है कि वह फिलहाल कहीं से चुनाव नहीं लड़ेंगी. 

यह भी पढ़ें...

प्रशांत किशोर से ज्योति की क्या हुई बात

मीडिया से बात करते हुए ज्योति सिंह ने कहा कि 'मैं यहां कोई चुनाव लड़ने या फिर राजनीति करने नहीं आई हूं. मैं सिर्फ प्रशांत किशोर से मिलने आई थी. क्योंकि इस वक्त मेरे साथ बहुत गलत हो रहा है. मैं चाहती हूं कि जो मेरे साथ हो रहा है वह किसी भी बहू और बेटी के साथ ना हो. वहीं जब प्रशांत किशोर से ज्योति सिंह की मुलाकात को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'ज्योति ने चुनाव लड़ने की कोई बात नहीं की है. ज्योति सिंह ने सिर्फ इतना कहा है कि जो अन्याय उनके साथ हो रहा है वह किसी और के साथ ना हो.' प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि मैंने उनसे बातचीत के दौरान साफ कहा कि वह उनके पारिवारिक मामलों में कोई भूमिका नहीं निभा सकते. लेकिन जहां तक उनकी सुरक्षा और लोकतांत्रिक अधिकारों की बात है, जन सुराज उनके साथ है. उन्हें कानून के दायरे में रहकर अपनी लड़ाई लड़नी चाहिए.

पवन सिंह मेरे दोस्त

वहीं पवन सिंह को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि पवन सिंह भी उनके मित्र हैं. लेकिन सामाजिक जिम्मेदारी के नाते उन्होंने पवन सिंह के पत्नी की बात सुनी है.वहीं पार्टी के टिकट को लेकर उन्होंने कहा कि जन सुराज में टिकट बांटने की एक प्रक्रिया है और अगर ज्योति सिंह चुनाव लड़ने का मन बनाती हैं तो वह उनका निजी निर्णय होगा. 

    follow whatsapp