महापर्व छठ पूजा 25 अक्टूबर से शुरू हो रही है. लेकिन इसकी रौनक कई दिन पहले से ही दिखने लगी है. छठ के दौरान हर साल भोजपुरी सिनेमा के सितारे अपने नए भक्ति गीत रिलीज करते हैं.ऐसे में पावरस्टार पवन सिंह ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया है.पवन सिंह ने छठ स्पेशल गीत घाटे चलले मोदी-नीतीश नाम के टाइटल से नया गाना जारी किया है. उनका ये गीत सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है और लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
पवन सिंह के इस छठ स्पेशल गीत में पीएम मोदी और नीतीश कुमार भी आस्था के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. इसमें खुद पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है और रतनेश सिंह ने इस गाने का संगीत दिया है. इसके अलावा गाने में सनी सोनकर की कोरियोग्राफी है. 3 मिनट 6 सेकंड लंबे इस गाने का लुत्फ फैंस ने उठाना भी शुरू कर दिया है और इसपर फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं.ये गाना अभी थोड़े देर पहले ही पवन सिंह ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.
फैंस कर रहे तारीफ
इस गाने को लेकर फैंस का उत्साह बढ़ता जा रहा है.एक फैन ने लिखा, 'पूरी दुनिया एक तरफ और पावर स्टार पवन सिंह एक तरफ, वहीं दूसरे फैन ने कहा, 'जो हर जगह अपना जलवा दिखाते हैं उन्हें बिहारी कहते हैं.
बता दें कि पवन सिंह इससे पहले भी छठ से जुड़े गीत गा चुके हैं. उनके छठ स्पेशल कई ऐसे गीत हैं जो हर साल घाट पर सुनने को मिलते हैं. पवन सिंह के छठ से जुड़े गानें में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला गीत है 'जोड़े जोड़े फलवा.' इस गाने को छठ पूजा के दौरान सबसे ज्यादा सुना जाता है. ये गाना दो साल पहले रिलीज किया गया था और अब तक इसे यूट्यूब पर 124 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:चुनाव प्रचार के लिए पवन सिंह की पत्नी ज्योति के अकाउंट में नहीं बचे हैं पैसे? सोशल मीडिया पर मांगने लगीं ये मदद
ADVERTISEMENT









