भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के नाम से ज्यादा जाने जाते हैं. निरहुआ ने अपने अब तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्म और एल्बम में काम किया है. लेकिन कम ही लोग ये जानते होंगे कि निरहुआ ने अपनी 35 फिल्में सिर्फ भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे के साथ की हैं. यही वजह है कि दोनों का नाम अक्सर एक दूसरे जुड़ता रहता है. वहीं दोनों को एक दूसरे के साथ घूमते फिरते भी देखा जाता है. ऐसे में लोग सवाल करते हैं कि आखिर शादीशुदा और दो बच्चों के पिता निरहुआ और आम्रपाली के बीच क्या रिश्ता है? इन सभी सवालों का जवाब निरहुआ ने यूपी Tak के पॉडकास्ट यूपी की बात में की है. इस दौरान निरहुआ ने आम्रपाली को सिर्फ अपना कोस्टार और साथी बताया है.
ADVERTISEMENT
आम्रपाली दूबे से साथ रिश्ते को लेकर क्या कहा
निरहुआ ने आम्रपाली दूबे को लेकर बात करते हुए कहा कि वह उनकी सिर्फ एक अच्छी दोस्त और कोस्टार हैं. लेकिन लोग साथ में फिल्म और म्यूजिक वीडियो करते देखते हैं तो पत्नी समझ बैठते हैं. इस दौरान जब निरहुआ से पूछा गया कि उन्होंने रामभद्राचार्य के सामने आम्रपाली को अर्धांगिनी बताकर मिलवाया था. इसपर निरहुआ ने कहा कि रामभद्राचार्य जी मेरे गुरु हैं. वह मेरे साथ हंसी मजाक भी करते हैं. उन्होंने जब मजाक करते हुए कहा कि आम्रपाली मेरी बहन है तो इसका जवाब देते हुए मैंने कह दिया कि ये मेरी 35 फिल्मों में अर्धांगिनी बनी हैं. इसलिए मैंने मजाक में आम्रपाली को अपनी अर्धांगिनी कह दिया.
पत्नी को नहीं लगता बुरा?
जब निरहुआ से पूछा गया कि जब उनका और आम्रपाली का नाम एक दूसरे से जुड़ता है तो क्या उनकी पत्नी को बुरा नहीं लगता? इसपर उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी साल 2003 से उन्हें जानती हैं और वह इन चीजों को समझती हैं कि ये जिनके साथ काम करेंगे उनके साथ नाम जोड़ा जाएगा. इस दौरान निरहुआ ने अपने ससुराल से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी सुनाया. निरहुआ ने कहा कि वह एक शादी फंक्शन में अपनी पत्नी के मायके गए थे. वहां के लोगों की डिमांड थी कि निरहुआ एक साथ आम्रपाली भी शादी में शामिल हों. लेकिन जैसे ही ससुराल और गांव वालों ने आम्रपाली को देखा सबने आम्रपाली भौजी जिंदाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया. निरहुआ ने कहा कि अब ससुराल के लोग ही ऐसा कर रहे हैं तो जनता के प्यार को क्या ही कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: चुनाव हारने के बाद खेसारी यादव ने तोड़ी चुप्पी और हुए भावुक, सामने आया पहला रिएक्शन
ADVERTISEMENT









