चुनाव हारने के बाद खेसारी यादव ने तोड़ी चुप्पी और हुए भावुक, सामने आया पहला रिएक्शन
छपरा से चुनाव हारने के बाद खेसारी लाल यादव चर्चा के केंद्र में हैं. खेसारी को भाजपा की छोटी कुमार ने चुनाव हरा दिया है. चुनाव में मिली हार के बाद खेसारी का पहला रिएक्शन सामने आ गया है.
ADVERTISEMENT

बिहार चुनाव में हार के बाद बोले खेसारी (Photo: Instagram/khesari_yadav)
बिहार विधानसभा चुनाव में कई बड़े चहरों की हार हुई है. इन बड़े चेहरों में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नाम भी शामिल है. खेसारी ने राजद की टिकट पर छपरा से चुनाव लड़ा था. उन्हें भाजपा की छोटी कुमार ने 7600 वोटों के अंतर से चुनाव हरा दिया है. खेसारी की हार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. 14 नवंबर को नतीजे आने के बाद खेसारी ने एक X पोस्ट किया था. अब खेसारी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में खेसारी अपनी हार के बाद भावुक हो गए. खेसारी ने कहा कि हार के बाद उन्हें लोगों से कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां उनका घर है और वो आते जाते रहेंगे.









