बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हो रही है. इस चुनाव में छपरा विधानसभा सीट से भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव आरजेडी की ओर से चुनावी मैदान में हैं. इस बीच खेसारी लाल यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसने उनकी टेंशन बढ़ा दी है. बता दें कि ये खबर बिहार चुनाव को लेकर नहीं बल्कि उनके मुंबई में स्थित घर को लेकर है. खेसारी लाल यादव के मीरा रोड पर स्थित घर को नगर निगम ने अनधिकृत निर्माण के चलते नोटिस भेजी है. ऐसे में चर्चा है कि उनके बंगले पर बुलडोजर चल सकता है.
ADVERTISEMENT
खेसारी के घर चलेगा बुलडोजर?
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के मुंबई के मीरा रोड स्थित आवास पर मीरा भायंदर महानगरपालिका ने नोटिस भेजा है. नगरपालिका की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि खेसारीलाल यादव के घर के बाहर लगाए गए लोहे के एंगल और शेड को तुरंत हटाया जाए. ऐसा नहीं करने पर अतिक्रमण विभाग की ओर से बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी. यह नोटिस 3 नवंबर को जारी की गई थी. लेकिन बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर उनका परिवार चुनावी गतिविधियों में व्यस्त है. ऐसे में उनका मीरा रोड पर स्थित घर बंद पड़ा हुआ है. वहीं इसे लेकर खेसारी की तरफ से भी कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. इस बार मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कई भोजपुरी कलाकार और गायक भी राजनीति में उतर चुके हैं. इनमें खेसारी लाल यादव का नाम भी शामिल है जो छपरा विधानसभा क्षेत्र से राजद के उम्मीदवार हैं. उनकी सीधी टक्कर बीजेपी उम्मीदवार छोटी कुमारी और निर्दलीय राखी गुप्ता से है.
ये भी पढ़ें: हापुड़ की मशहूर यूट्यूबर वंशिका ने तो अपनी मां को ही पीट दिया! फिर घरवालों ने सुनाई इसकी हैरान कर देने वाली कहानी
ADVERTISEMENT









